IND vs PAK, Virat Kohli: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में भारतीय टीम ने जीत के साथ शुरुआत की. भारतीय टीम ने अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला. इस मैच में भारतीय टीम ने 4 विकटों से जीत दर्ज की. रोमांच से भरे इस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ने रनों का पीछा करते हुए अहम भूमिका अदा की. उन्होंने इस मैच में 53 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 82 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. आइए जानते है मैच के बाद क्या कुछ बोले किंग कोहली.


ये सब कैसे हुआ मुझे नहीं पता


विराट कोहली ने मैच के बाद बात करते हुए कहा, “यह एक असली माहौल था. ये सब कैसे हुआ, इसके बारे में मेरे पास कोई शब्द और कोई आईडिया नहीं है. मेरे पास शब्द नहीं है. हार्दिक को यह विश्वास था कि अगर हम आखिरी तक खड़े रहे तो हम कर सकते हैं. जब शाहीन ने पवेलियन एंड की तरफ से गेंदबाज़ी की, तब हमने उसे पर तेज़ खेलने का फैसला किया. हारिस उनका मुख्य गेंदबाज़ है और मैंन वो दो छक्के लगाए. गणित आसान था. नवाज़ के पास गेंदबाज़ी के लिए एक ओवर था अगर मैं हारिस को मार सकूं, ये धबरा जाएंगे. स्कोर 8 पर 28 से 6 पर 16 हो गया. मैंने अपने तरीके पर जमा रहा. पहली गेंद बैक ऑफ द हेंड स्लोवर गेंद थी."


इस पारी को बताया सर्वश्रेष्ठ


कोहली ने आगे बात करते हुए कहा, “यहां पर खड़े होकर ऐसा महसूस हो रहा है कि ये होना था. आज तक मौहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई मेरी सर्वश्रेष्ठ पारी थी. लेकिन आज की ये पारी उससे भी उपर जोड़ी जाएगी. हार्दिक मुझे पुश करता रहा. भीड़ कुछ असाधारण थी. आप लोग मेरा स्पोर्ट करते रहे और मैं आपके इस स्पोर्ट का आभारी हूं”


ये भी पढ़ें...


IND vs PAK: नो बॉल पर छक्का और फ्री हिट पर बोल्ड के बाद तीन रन, ऐसा रहा अंतिम ओवर का रोमांच


IND vs PAK: मेलबर्न में कोहली का धूम-धड़ाका, टीम इंडिया ने बनाए कई 'विराट' रिकॉर्ड; जानें मैच में बनने वाले सभी कीर्तिमान