IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर वसीम अकरम ने बताई ट्रिक, बताया कैसे मिल सकती है जीत
IND vs PAK T20 World Cup 2024: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम ने भारत-पाक मैच को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने न्यूयॉर्क में खेलने के तरीके पर भी बात की है.
![IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर वसीम अकरम ने बताई ट्रिक, बताया कैसे मिल सकती है जीत IND vs PAK Wasim Akram said need to bat like test on slow pitch new york t20 world cup 2024 IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर वसीम अकरम ने बताई ट्रिक, बताया कैसे मिल सकती है जीत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/08/d48cfdf5cb695d95f488f6555c549bff1717855954913344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs PAK T20 World Cup 2024: भारत और पाकिस्तान के मुकाबले में बस कुछ ही घंटे बचे हैं. टीम इंडिया इसके लिए न्यूयॉर्क में खूब पसीना बहा रही है. भारतीय खिलाड़ियों ने टी20 विश्व कप 2024 के लिए जमकर अभ्यास किया है. भारत-पाक मैच से पहले वसीम अकरम की अहम प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने बताया कि न्यूयॉर्क की पिच पर कैसे बैटिंग की जा सकती है और कैसे जीत मिल सकती है. अकरम ने कहा कि स्लो पिच होने पर टेस्ट मैच की तरह बैटिंग करनी चाहिए और आखिरी पांच ओवरों में गेम बदल देना चाहिए.
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अकरम ने एबीपी न्यूज से बातचीत की. उन्होंने कहा, ''एक-दो ओवर में पता चल जाता है कि विकेट स्लो है. यहां पर 170 नहीं 140 रन ही बना लो. 140 रन बनाने के लिए टेस्ट क्रिकेट की तरह खेलो. ऐसे में विकेट बची रहेंगी और आखिरी पांच ओवरों में 140 या 150 तक पहुंच जाओ. अगर पहले बैटिंग आ रही है तो सरवाइव करना जरूरी होगा.''
भारत और पाकिस्तान के बीच अभी तक 12 टी20 मैच खेले जा चुके हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 8 मैच जीते हैं. ये दोनों ही टीमें टी20 फॉर्मेट में आखिरी बार 2022 के टी20 विश्व कप में भिड़ी थीं. भारत ने यह मैच 4 विकेट से जीत लिया था. इससे पहले भारत को सितंबर 2022 में दुबई में खेले गए मैच में हार का सामना करना पड़ा था.
बता दें कि टीम इंडिया न्यूयॉर्क में एक मैच खेल चुकी है. उसने आयरलैंड को 8 विकेट से हराया था. इस मुकाबले में रोहित शर्मा और ऋषभ पंत ने शानदार प्रदर्शन किया था. रोहित ने अर्धशतक लगाया था. विराट कोहली कुछ खास नहीं कर पाए थे. वे बतौर ओपनर 1 रन बनाकर आउट हो गए थे.
पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी.. कल के मैच में क्या होगा बड़ा फैक्टर ?
— ABP News (@ABPNews) June 8, 2024
विश्व विजेता - न्यूयॉर्क से बड़ी कवरेज https://t.co/smwhXURgtc@GS_Vivek | @therealkapildev | @cricketguru | @cricketaakash | @wasimakramlive#VishwaVijetaOnABP #T20WorldCup #Cricket #WorldCUp #INDvsPAK… pic.twitter.com/5STNfgNZ9N
यह भी पढ़ें : IND vs PAK: अगर रोहित नहीं खेले तो कौन करेगा टीम इंडिया की ओपनिंग? ये हैं तीन विकल्प
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)