IND vs PAK Colombo Weather Live: कोलंबो में दोबारा शुरू हुई बारिश, अब कल खेला जाएगा भारत-पाक मुकाबला
IND vs PAK Colombo Weather Today Live: भारत और पाकिस्तान के बीच श्रीलंका में खेले जाने वाले मुकाबले पर बारिश की मार पड़ सकती है.
LIVE
![IND vs PAK Colombo Weather Live: कोलंबो में दोबारा शुरू हुई बारिश, अब कल खेला जाएगा भारत-पाक मुकाबला IND vs PAK Colombo Weather Live: कोलंबो में दोबारा शुरू हुई बारिश, अब कल खेला जाएगा भारत-पाक मुकाबला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/10/b96b6323685b0ba31654bd0a6416a69a1694323233634127_original.jpg)
Background
Colombo Weather Today Live: भारत और पाकिस्तान एशिया कप के राउंड 4 मुकाबले में रविवार को भिड़ने वाले हैं. लेकिन इस मुकाबले पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है. कोलंबो में बीते कई दिनों से बारिश हो रही है. रविवार को भी बारिश होने की आशंका 90 फीसदी से ज्यादा है. हालांकि कोलंबो में बारिश की आशंका को देखते हुए रिजर्व डे रखा गया है. अगर रविवार को मैच पूरा नहीं हो पाता है तो फिर सोमवार को मैच करवाने की कोशिश की जाएगी.
टूर्नामेंट में पाकिस्तान और भारत के बीच एक बार पहले भी टक्कर हुई है. लेकिन दो सितंबर को खेले गए इस मुकाबले का नतीजा भी बारिश की वजह से नहीं निकल पाया था. भारत ने अपनी पारी पूरी खेल ली थी. लेकिन बारिश रात को बारिश इतनी ज्यादा होने लगी कि पाकिस्तान एक गेंद भी नहीं खेल पाया. भारत और पाकिस्तान के बीच मैच पूरा नहीं होने की वजह से फैंस को भी निराशा का सामना करना पड़ा.
मानसून के मौसम में श्रीलंका में मैच करवाने के एशियन क्रिकेट परिषद के फैसले पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सीधे तौर पर इस फैसले के लिए एसीसी चीफ जय शाह को जिम्मेदार ठहराया है. पीसीबी का कहना है कि जय शाह की जिद्द के चलते ही एशिया कप के मैचों को यूएई की बजाए श्रीलंका में शिफ्ट किया गया.
टूर्नामेंट के बीच में राउंड 4 के मुकाबलों को कोलंबो से शिफ्ट करने की मांग भी जोरो से उठी. लेकिन इस मांग को भी अनदेखा ही किया गया. एसीसी ने साप कर दिया कि मैचों को कोलंबो से किसी भी हालत में शिफ्ट नहीं किया जाएगा. इसके पीछे की वजह यह भी बताई गई कि मैचों का आयोजन करवाने के लिए जो बाकी विकल्प हैं वहां सुविधाओं की काफी कमी है और खिलाड़ियों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
IND vs PAK Weather Live: फिर शुरू हुई बारिश, अब कल खेला जाएगा भारत-पाक मैच
कोलंबो में एक बार फिर बारिश शुरू हो गई है. मैदान को दोबारा कवर्स से ढका जा रहा है. फिलहाल, आज का दिन रद्द हो गया है और अब भारत-पाक मैच कल खेला जाएगा. कल पूरे 50 ओवर का मैच होगा. यानी टीम इंडिया 24.1 ओवर से आगे खेलेगी. कल दोपहर तीन बजे मैच शुरू होगा.
IND vs PAK Weather Live: 9 बजे होगा अगला निरीक्षण
कोलंबो में अब बिल्कुल भी बारिश नहीं हो रही है. मौसम साफ हो गया है. हालांकि, खराब आउटफील्ड की वजह से मैच दोबारा नहीं शुरू हो पा रहा है. अब 9 बजे अंपायर्स तीसरा निरीक्षण करेंगे.
IND vs PAK Live Weather: पूरी तरह रुक चुकी है बारिश, 8 बजे अंपायर लेंगे फैसला
कोलंबो में पूरी तरह से बारिश रुक चुकी है. साढ़े सात बजे अंपायर्स ने मैदान का जायज़ा किया और दोनों टीमों के कप्तान से बातचीत की. अब 8 बजे एक बार फिर अंपायर्स इंस्पेक्शन करेंगे. फिलहाल, ग्राउंड्समैन मैदान को पूरी तरह से सुखाने में लगे हुए हैं.
IND vs PAK Weather Live: खराब आउटफील्ड की वजह से रुका है खेल
कोलंबो में बारिश रुकी हुई है. हालांकि, आउटफील्ड काफी खराब है और इसी वजह से मैच नहीं शुरू हो सका है. मौसम अब साफ हो गया है और बारिश के चांस कम हैं.
IND vs PAK Weather Live: कोलंबो में बारिश रुकी
कोलंबो में बारिश रुक गई है. हालांकि, अभी मैदान से कवर्स नहीं हटाए गए हैं. भले ही बारिश रुक गई है, लेकिन अभी धूप नहीं निकली है. फिलहाल मैदान कवर्स से ढका हुआ है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)