IND vs PAK Colombo Weather Live: कोलंबो में दोबारा शुरू हुई बारिश, अब कल खेला जाएगा भारत-पाक मुकाबला
IND vs PAK Colombo Weather Today Live: भारत और पाकिस्तान के बीच श्रीलंका में खेले जाने वाले मुकाबले पर बारिश की मार पड़ सकती है.
LIVE

Background
IND vs PAK Weather Live: फिर शुरू हुई बारिश, अब कल खेला जाएगा भारत-पाक मैच
कोलंबो में एक बार फिर बारिश शुरू हो गई है. मैदान को दोबारा कवर्स से ढका जा रहा है. फिलहाल, आज का दिन रद्द हो गया है और अब भारत-पाक मैच कल खेला जाएगा. कल पूरे 50 ओवर का मैच होगा. यानी टीम इंडिया 24.1 ओवर से आगे खेलेगी. कल दोपहर तीन बजे मैच शुरू होगा.
IND vs PAK Weather Live: 9 बजे होगा अगला निरीक्षण
कोलंबो में अब बिल्कुल भी बारिश नहीं हो रही है. मौसम साफ हो गया है. हालांकि, खराब आउटफील्ड की वजह से मैच दोबारा नहीं शुरू हो पा रहा है. अब 9 बजे अंपायर्स तीसरा निरीक्षण करेंगे.
IND vs PAK Live Weather: पूरी तरह रुक चुकी है बारिश, 8 बजे अंपायर लेंगे फैसला
कोलंबो में पूरी तरह से बारिश रुक चुकी है. साढ़े सात बजे अंपायर्स ने मैदान का जायज़ा किया और दोनों टीमों के कप्तान से बातचीत की. अब 8 बजे एक बार फिर अंपायर्स इंस्पेक्शन करेंगे. फिलहाल, ग्राउंड्समैन मैदान को पूरी तरह से सुखाने में लगे हुए हैं.
IND vs PAK Weather Live: खराब आउटफील्ड की वजह से रुका है खेल
कोलंबो में बारिश रुकी हुई है. हालांकि, आउटफील्ड काफी खराब है और इसी वजह से मैच नहीं शुरू हो सका है. मौसम अब साफ हो गया है और बारिश के चांस कम हैं.
IND vs PAK Weather Live: कोलंबो में बारिश रुकी
कोलंबो में बारिश रुक गई है. हालांकि, अभी मैदान से कवर्स नहीं हटाए गए हैं. भले ही बारिश रुक गई है, लेकिन अभी धूप नहीं निकली है. फिलहाल मैदान कवर्स से ढका हुआ है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

