IND vs PAK Colombo Weather Live: कोलंबो में दोबारा शुरू हुई बारिश, अब कल खेला जाएगा भारत-पाक मुकाबला

IND vs PAK Colombo Weather Today Live: भारत और पाकिस्तान के बीच श्रीलंका में खेले जाने वाले मुकाबले पर बारिश की मार पड़ सकती है.

ABP Live Last Updated: 10 Sep 2023 08:52 PM
IND vs PAK Weather Live: फिर शुरू हुई बारिश, अब कल खेला जाएगा भारत-पाक मैच

कोलंबो में एक बार फिर बारिश शुरू हो गई है. मैदान को दोबारा कवर्स से ढका जा रहा है. फिलहाल, आज का दिन रद्द हो गया है और अब भारत-पाक मैच कल खेला जाएगा. कल पूरे 50 ओवर का मैच होगा. यानी टीम इंडिया 24.1 ओवर से आगे खेलेगी. कल दोपहर तीन बजे मैच शुरू होगा. 

IND vs PAK Weather Live: 9 बजे होगा अगला निरीक्षण

कोलंबो में अब बिल्कुल भी बारिश नहीं हो रही है. मौसम साफ हो गया है. हालांकि, खराब आउटफील्ड की वजह से मैच दोबारा नहीं शुरू हो पा रहा है. अब 9 बजे अंपायर्स तीसरा निरीक्षण करेंगे. 

IND vs PAK Live Weather: पूरी तरह रुक चुकी है बारिश, 8 बजे अंपायर लेंगे फैसला

कोलंबो में पूरी तरह से बारिश रुक चुकी है. साढ़े सात बजे अंपायर्स ने मैदान का जायज़ा किया और दोनों टीमों के कप्तान से बातचीत की. अब 8 बजे एक बार फिर अंपायर्स इंस्पेक्शन करेंगे. फिलहाल, ग्राउंड्समैन मैदान को पूरी तरह से सुखाने में लगे हुए हैं.  

IND vs PAK Weather Live: खराब आउटफील्ड की वजह से रुका है खेल

कोलंबो में बारिश रुकी हुई है. हालांकि, आउटफील्ड काफी खराब है और इसी वजह से मैच नहीं शुरू हो सका है. मौसम अब साफ हो गया है और बारिश के चांस कम हैं. 

IND vs PAK Weather Live: कोलंबो में बारिश रुकी

कोलंबो में बारिश रुक गई है. हालांकि, अभी मैदान से कवर्स नहीं हटाए गए हैं. भले ही बारिश रुक गई है, लेकिन अभी धूप नहीं निकली है. फिलहाल मैदान कवर्स से ढका हुआ है. 

IND vs PAK Weather Live: कोलंबो में अचानक शुरू हुई तेज बारिश

बारिश के कारण भारत और पाकिस्तान का मैच रुक गया है. कोलंबो में अचानक तेज बारिश शुरू हो गई और आसमान में काले बादल छा गए. इस वजह से मैच रोकना पड़ा. मैदान कवर्स से ढक दिया गया है. 

IND vs PAK Live: शाहीन पर केएल राहुल ने लगाया चौका, 20 ओवर के बाद स्कोर 135

20 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 2 विकेट पर 135 रन है. शाहीन शाह अफरीदी के इस ओवर मे केएल राहुल ने पुल शॉट पर एक शानदार चौका लगाया. 

IND vs PAK Weather Live: कोलंबो में निकली है कड़ी धूप

कोलंबो में कड़ी धूप निकली हुई है. आसमान बिल्कुल साफ है. बारिश के बिल्कुल भी आसार नहीं हैं. भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है. रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने अर्धशतक जड़े. 

IND vs PAK Live Weather: समय पर शुरू हुआ भारत-पाक मैच

कोलंबो में मौसम बिल्कुल साफ है. आसमान नीला है और बादल नहीं छाए हुए हैं. इसी वजह से भारत-पाक मैच अपने निर्धारित समय पर शुरू हुआ है. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. 

IND vs PAK Weather: समय पर हुआ टॉस

भारत और पाकिस्तान के मुकाबले का टॉस समय पर हुआ है. मैच भी तीन बजे शुरू हो जाएगा. मौसम विभाग ने आज भारी बारिश की संभावना जताई थी, लेकिन फिलहाल कोलंबो में मौसम बिल्कुल साफ है. अगर बारिश की वजह से मैच बीच में रुकता है तो कल उसके आगे से खेला जाएगा. दरअसल, इस मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है. 

IND vs PAK Colombo Weather Live: समय पर शुरू होगा मैच

तस्वीर के जरिए आप देख सकते हैं कि फिलहाल कोलंबो में मौसम बिल्कुल साफ है. घने बादल भी आसमान में नज़र नहीं आ रहे हैं. मैच समय पर शुरू होगा. 2.30 बजे दोनों कप्तान टॉस के लिए मैदान पर पहुंचेंगे.

IND vs PAK Colombo Weather Live: आसमान में निकली हुई है धूप

भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट प्रेमियों के लिए राहत भरी खबर है. कोलंबो का आसमान बिल्कुल साफ है. भारत और पाकिस्तान का मैच समय पर शुरू होगा. शाम 7 बजे के बाद हालांकि बारिश होने की आशंका है.

IND Vs PAK Live: विराट कोहली का रिकॉर्ड है शानदार

कोलंबो में विराट कोहली का रिकॉर्ड बेहद शानदार है. कोलंबो में विराट कोहली ने आठ पारियों में 103.80 की औसत से 519 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट कोहली का स्ट्राइक रेट 94.70 का है. कोलंबो में विराट कोहली ने तीन शतक और एक अर्द्धशतक लगाया है. 

IND vs PAK Weather Live: शाम 7 बजे के बाद होगी बारिश

कोलंबो में तेज बारिश की आशंका शाम को है. फिलहाल धूप निकली हुई है. मैच के समय पर शुरू होने की पूरी उम्मीद है. पहली पारी बिना किसी समस्या के समय पर पूरी हो सकती है. लेकिन 7 बजे के बाद बारिश शुरू होने की आशंका है. 

IND vs PAK Weather Live: अब तक नहीं हुई बारिश

फैंस के लिए कोलंबो से बड़ी राहत भरी जानकारी मिल रही है. सुबह 11.30 बजे तक कोलंबो में बारिश नहीं हुई है. आसमाना एक दम साफ है. 

IND vs PAK Weather Live: फिलहाल नहीं हो रही है बारिश

कोलंबो में फिलहाल मौसम एकदम साफ है. कोलंबो से जो ताजा तस्वीरें सामने आई हैं उनमें आसमान बिल्कुल साफ नज़र आ रहा है और बादल नहीं है. इन तस्वीरों से मैच के समय पर शुरू होने की उम्मीद जाग गई है.

नमस्कार!

नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. इस लाइव ब्लॉग में हम आपको भारत और पाकिस्तान के बीच कोलंबो में खेले जाने वाले मुकाबले से जुड़े हुए मौसम के अपडेट्स मुहैया करवाएंगे. कोलंबो के मौसम के बारे में हर छोटी बड़ी अपडेट जानने के लिए बने रहिए हमारे साथ.

बैकग्राउंड

Colombo Weather Today Live: भारत और पाकिस्तान एशिया कप के राउंड 4 मुकाबले में रविवार को भिड़ने वाले हैं. लेकिन इस मुकाबले पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है. कोलंबो में बीते कई दिनों से बारिश हो रही है. रविवार को भी बारिश होने की आशंका 90 फीसदी से ज्यादा है. हालांकि कोलंबो में बारिश की आशंका को देखते हुए रिजर्व डे रखा गया है. अगर रविवार को मैच पूरा नहीं हो पाता है तो फिर सोमवार को मैच करवाने की कोशिश की जाएगी. 


टूर्नामेंट में पाकिस्तान और भारत के बीच एक बार पहले भी टक्कर हुई है. लेकिन दो सितंबर को खेले गए इस मुकाबले का नतीजा भी बारिश की वजह से नहीं निकल पाया था. भारत ने अपनी पारी पूरी खेल ली थी. लेकिन बारिश रात को बारिश इतनी ज्यादा होने लगी कि पाकिस्तान एक गेंद भी नहीं खेल पाया. भारत और पाकिस्तान के बीच मैच पूरा नहीं होने की वजह से फैंस को भी निराशा का सामना करना पड़ा.


मानसून के मौसम में श्रीलंका में मैच करवाने के एशियन क्रिकेट परिषद के फैसले पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सीधे तौर पर इस फैसले के लिए एसीसी चीफ जय शाह को जिम्मेदार ठहराया है. पीसीबी का कहना है कि जय शाह की जिद्द के चलते ही एशिया कप के मैचों को यूएई की बजाए श्रीलंका में शिफ्ट किया गया.


टूर्नामेंट के बीच में राउंड 4 के मुकाबलों को कोलंबो से शिफ्ट करने की मांग भी जोरो से उठी. लेकिन इस मांग को भी अनदेखा ही किया गया. एसीसी ने साप कर दिया कि मैचों को कोलंबो से किसी भी हालत में शिफ्ट नहीं किया जाएगा. इसके पीछे की वजह यह भी बताई गई कि मैचों का आयोजन करवाने के लिए जो बाकी विकल्प हैं वहां सुविधाओं की काफी कमी है और खिलाड़ियों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.