India vs Pakistan Weather Update: एशिया कप 2023 में आज (शनिवार) भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा. फैंस दोनों टीमों के बीच होने वाले इस मैच का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे. लेकिन वेदर अपडेट फैंस की चिंता में लगातार इज़ाफा कर रहा है. दरअसल, भारत-पाक मुकाबले में बारिश के खलल डालने की उम्मीद दिख रही है. भारत और पाकिस्तान की टीमें कैंडी के पल्लेकल इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी.
कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि भारत-पाक मैच वाले दिन कैंडी में बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने की भी संभावना है. वेदर डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, दोपहर में 2:30 बजे करीब 55 प्रतिशत बारिश की उम्मीद है. इस दौरान तापमान 27 के आसपास रहे सकता है. वहीं इस दौरान थंडरस्ट्रोम के आने के भी आसार हैं.
इसके करीब एक घंट के बाद बारिश की संभावना कुछ कम होकर 50 प्रतिशत के करीब पहुंच सकती है. हालांकि इसके आगे बारिश की संभावना कम होती दिख रही है. इस दौरान 15 से 20 किमी प्रति घंट की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. वहीं आर्द्रता करीब 85 प्रतिशत हो सकती है.
लंबे वक़्त बाद वनडे में होगा भारत-पाक का मुकाबला
एशिया कप 2023 वनडे फॉर्मेट में खेला जा रहा है और इस फॉर्मेट में भारत और पाकिस्तान के बीच करीब चार साल मैच खेला जाएगा. इससे पहले वनडे में दोनों टीमें वर्ल्ड कप 2019 में आमने-सामने आई थीं, जिसमें भारत ने जीत दर्ज की. उस मैच में रोहित शर्मा के बल्ले से 140 रनों की शानदार पारी निकली थी. वहीं आज खेले जाने वाले मैच का रिजल्ट देखना दिलचस्प होगा.
वनडे हेड टू हेड में भारत से आगे है पाकिस्तान!
बता दें कि अब तक भारत और पाकिस्तान के बीच 132 एक दिवसीय मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें पाकिस्ताने 73 और भारत ने 55 में जीत दर्ज की है. वहीं दोनों के बीच कुल 4 वनडे मैच बेनतीजा रहे हैं.
ये भी पढ़ें...