IND vs PAK: फिर होगा घमासान... आमने-सामने भारत-पाकिस्तान, 24 घंटे के बाद क्रिकेट के मैदान पर बड़ी 'जंग'
India vs Pakistan: एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच का घमासान देखने को मिलेगा. यह घमासान 24 घंटों के बाद शुरू होगा.
India vs Pakistan Womens Asia Cup 2024: भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच को देखने के लिए फैंस हमेशा बेताब रहते हैं. जून में खेले गए 2024 टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत देखने को मिली थी. अब 24 घंटे के बाद बार फिर भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों के बीच 'जंग' देखने को मिलेगी. हर बार की तरह इस बार भी भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है. तो आइए जानते भारत-पाकिस्तान की इस भिड़ंत की पूरी डिटेल.
यहां बात हो रही है विमेंस एशिया कप 2024 की. कल से यानी 19 जुलाई, शुक्रवार से महिला एशिया कप 2024 की शुरुआत होगी, जो टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला नेपाल और यूएई की महिला टीमों के बीच खेला जाएगा. फिर टूर्नामेंट की दूसरी भिड़ंत भारत और पाकिस्तान की महिला टीमों के बीच होगी. भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले की शुरुआत शाम 7 बजे से होगी. महिला एशिया कप की मेज़बानी श्रीलंका कर रहा है. टूर्नामेंट के सभी मैच दांबुला के रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जाएंगे.
भारत और पाकिस्तान की महिला टीमें एशिया कप में अपने अभियान का आगाज़ एक दूसरे के खिलाफ खेलकर ही करेंगी. बता दें कि एशिया कप में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें 4-4 के दो ग्रुप में बांटा गया है. भारत और पाकिस्तान की टीमें ग्रुप-ए में मौजूद हैं. इस ग्रुप में भारत-पाकिस्तान के अलावा यूएई और नेपाल की महिला टीमें भी हैं. वहीं ग्रुप बी में श्रीलंका, मलेशिया, थाईलैंड और बांग्लादेश की महिला टीमें शामिल हैं.
एशिया कप में टीम इंडिया का शेड्यूल
महिला एशिया कप 2024 में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया पहला मैच तो पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी, जो 19 जुलाई, शुक्रवार को होगा. फिर टीम की दूसरी भिड़ंत 21 जुलाई, रविवार को यूएई के खिलाफ होगी. इसके बाद ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया का आखिरी भिड़ंत 23 जुलाई, मंगलवार को नेपाल के खिलाफ होगी.
ये भी पढ़ें...