IND vs PAK: भारत से बुरी तरह हारने के बाद क्या बोले पाक कप्तान बाबर आजम?
Babar Azam: वर्ल्ड कप 2023 में भारत-पाक मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने अपने आखिरी 8 विकेट महज 36 रन पर खोए. पाक कप्तान बाबर आजम ने इसे ही अपनी टीम की हार का कारण माना.
IND vs PAK, World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 में शनिवार (14 अक्टूबर) को भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह धोया. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहले तो भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान को 200 के पहले ही ऑलआउट कर दिया और फिर बाद में 31 ओवर के भीतर ही टारगेट हासिल कर लिया. टीम इंडिया से मिली इस एकतरफा हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने अपना रिएक्शन दिया. उन्होंने पाकिस्तानी की खराब बल्लेबाजी और रोहित शर्मा की तूफानी पारी को हार-जीत का अंतर बताया.
बाबर ने कहा, 'बल्लेबाजी में हमनें अच्छी शुरुआत की थी. मेरे और इमाम के बीच अच्छी साझेदारी हुई. इसके बाद मैं और रिजवान नॉर्मल क्रिकेट खेलना चाहते थे. अचानक हमारी पारी धराशायी हो गई और हम सही तरह से पारी को खत्म नहीं कर पाए. जिस तरह से हमनें शुरुआत की थी, उस हिसाब से हम 280-290 का टारगेट रखना चाहते थे. लेकिन यह नहीं हो सका. फिर गेंदबाजी में नई बॉल से हम वह नहीं कर पाए, जो हमें करना चाहिए था. जिस तरह से रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी की, वो गजब थी. उन्होंने एक लाजवाब पारी खेली.'
पाकिस्तान 191 पर ऑलआउट
इस मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी. यहां एक समय पाकिस्तान की टीम 29.3 ओवर में महज दो विकेट के नुकसान पर 155 रन बना चुकी थी. इस वक्त पाक टीम 300+ का स्कोर बनाते नजर आ रही थी. लेकिन यहीं पर बाबर आजम (50) पवेलियन लौटे और फिर 36 रन के भीतर-भीरत सभी 8 विकेट गिर गए और पाक टीम 191 पर ऑल आउट हो गई.
बुमराह रहे 'प्लेयर ऑफ दी मैच'
192 रन के टारगेट के जवाब में रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए जीत आसान कर दी. उन्होंने 63 गेंद पर 86 रन की पारी खेली. भारत ने यह मुकाबला 30.3 ओवर में ही जीत लिया. भारत ने यहां 7 विकेट से जीत दर्ज की. 'प्लेयर ऑफ दी मैच' जसप्रीत बुमराह रहे. उन्होंने 7 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट झटके.
यह भी पढ़ें...