IND vs PAK: कब खेला गया था भारत-पाकिस्तान के बीच पहला क्रिकेट मैच? जानें क्या रहा था रिजल्ट
World Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मैच 1952 में खेला गया था. यह एक टेस्ट मैच था, जिसे भारत ने बड़े अंतर के साथ जीत लिया था.
World Cup 2023 IND vs PAK: विश्व कप 2023 का 12वां मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. इस मैच का आयोजन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. टीम इंडिया और पाक ने शुरुआती दोनों मैचों में जीत दर्ज की है. अब यह मुकाबला दिलचस्प होगा. अगर भारत और पाक के क्रिकेट इतिहास को देखें तो दोनों ही टीमों के बीच पहला मैच 1952 में खेला गया था. यह टेस्ट मैच था. वहीं पहला वनडे मैच 1978 में क्वेटा में खेला गया था. भारत ने पहला टेस्ट और वनडे दोनों जीते थे.
भारत-पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट -
टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ पहला टेस्ट लाला अमरनाथ की कप्तानी में खेला था. भारत ने दिल्ली में खेले गए मैच में पहले बैटिंग करते हुए 372 रन बनाए थे. इस दौरान विजय हजारे ने 76 रन बनाए थे. विजय मांजरेकर ने 23 रनों का योगदान दिया था. हेमू अधिकारी ने नाबाद 81 रन बनाए थे. भारत के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाक टीम पहली पारी में 150 रन और दूसरी पारी में 152 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी. पाकिस्तान ने यह मैच अब्दुल करदार की कप्तानी में खेला था.
भारत ने जीता था पहला वनडे मैच -
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट के बाद पहला वनडे भी जीता था. भारत-पाक के बीच पहला वनडे क्वेटा में 1978 में खेला गया. टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट के नुकसान के साथ 170 रन बनाए. इस दौरान मोहिंदर अमरनाथ ने 51 रनों की शानदार पारी खेली. दिलीप वेंगसरकर ने 34 रन बनाए. सुरिंदर अमरनाथ ने 37 रन बनाए थे. इसके जवाब में पाक टीम 166 रन ही बना सकी. पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 50 रन माजिद खान ने बनाए थे.
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक कुल 134 वनडे मैच खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 56 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि 73 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है.
यह भी पढ़ें : IND vs PAK: जब टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 140 रनों से दी थी करारी शिकस्त, धोनी की कप्तानी में बिछाया गया था स्पिन का जाल