T20 World Cup 2021: भारत के पूर्व क्रिकेटर युसूफ पठान (Yusuf Pathan) ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय टीम जीते या हारे, लेकिन प्रशंसकों को टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में खेल रहे 15 खिलाड़ियों का समर्थन करना चाहिए. भारत की पाकिस्तान के हाथों टी20 विश्व कप के पहले मैच में 10 विकेट से हार के बाद यूसुफ पठान तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की ऑनलाइन आलोचना पर बोल रहे थे. गौरतलब है कि भारतीय टीम को पाकिस्तान से हार मिलने के बाद फैंस सोशल मीडिया पर टीम इंडिया की जमकर आलोचना कर रहे हैं. इसके अलावा कुछ लोग मोहम्मद शमी को उनके धर्म को लेकर निशाना बना रहे हैं. 


क्या बोले यूसुफ पठान
यूसुफ पठान ने कहा, "जैसा कि मैने कहा कि कोई क्रिकेट टीम या क्रिकेटर हारना नहीं चाहता. यह एक मैच था और टूर्नामेंट की शुरूआत थी. एक प्रशंसक के तौर पर मैं टीम का हौसला बढाना चाहूंगा. हमें टीम का साथ देना है. पाकिस्तान को हमसे जीतने में 29 साल लग गए." उन्होंने कहा, "हमें 15 खिलाड़ियों का साथ देना है, जो विश्व कप के लिए चुने गए हैं. हमें उन्हें बताना है कि हम उनके साथ हैं. टीम के जीतने पर काफी तारीफ होती है लेकिन कठिन समय में भी हमें उनका साथ देना चाहिये. यह पहला ही मैच था और अभी बहुत क्रिकेट खेलनी है. हम विश्व कप जीत सकते हैं."


बीसीसीआई ने भी किया शमी का समर्थन
पाकिस्तान के खिलाफ हारने के बाद टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर ट्रोल किया. शमी के बचाव में राजनीति और खेल से जुड़े कई दिग्गज अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं. सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग अपने ट्वीट से शमी को निशाना बनाने वालों को जवाब दे चुके हैं. वहीं, अब बीसीसीआई ने भी टीम इंडिया के इस खिलाड़ी के समर्थन में ट्वीट किया है. बीसीसीआई ने शमी की फोटो के साथ लिखा, ‘गर्व, मजबूत, ऊपर देखिए और आगे बढ़िए.’ बीसीसीआई ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें शमी टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के साथ हैं. विकेट लेने के बाद कोहली शमी को बधाई दे रहे हैं. 


सचिन तेंदुलकर ने भी किया था शमी और टीम इंडिया का समर्थन
ट्रोल होने के बाद भारतीय क्रिकेटर शमी के समर्थन में उतरे. दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया, "जब हम टीम इंडिया का समर्थन करते हैं, तो हम टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रत्येक व्यक्ति का समर्थन करते हैं. मोहम्मद शमी, एक प्रतिबद्ध, विश्वस्तरीय गेंदबाज हैं. बस रविवार को वह रंग में नहीं दिखे जो किसी भी खिलाड़ी के साथ हो सकता है. मैं शमी और टीम इंडिया के साथ खड़ा हूं."


यह भी पढ़ेंः PAK vs NZ: पाकिस्तान ने रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराया, विश्व कप में हासिल की लगातार दूसरी जीत


T20 WC 2021: न्यूजीलैंड की टीम को बड़ा झटका, चोट के कारण टी20 विश्व कप से बाहर हुआ यह स्टार गेंदबाज