बीच मैदान में दिखे DSP मोहम्मद सिराज के तेवर, रोहित शर्मा की उतारी नकल; बोले- गार्डन में घूम रहे हो क्या?
Mohammed Siraj: मोहम्मद सिराज ड्रेसिंग रूम में जितने कूल और मस्त नजर आते हैं, मैदान पर उनके तेवर उससे कहीं ज्यादा देखने को मिलते हैं. सिराज का ऐसा ही एक सीन काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
Mohammed Siraj Said Garden Me Ghum Raha Hai Kya: भारत और ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री इलेवन के बीच प्रैक्टिस मैच का दूसरा दिन रोमांच से भरपूर रहा. पहले दिन बारिश के कारण खेल रद्द हो गया था, लेकिन कैनबरा में बदलते मौसम के बावजूद दूसरे दिन का खेल तय समय पर शुरू हुआ. भारतीय टीम ने शुरुआती ओवर में गेंदबाजी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह की जगह अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को दी. सिराज ने अपनी तेज और सटीक गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाजों को परेशानी में डाल दिया. लेकिन पहले ओवर में ही ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने खेल के रोमांच को थोड़ा हास्य से भर दिया.
क्रिकेट के मैदान पर 'गार्डन' का जिक्र
ओवर की पहली चार गेंदों पर सिराज ने बल्लेबाज मैट रेनशॉ को परेशान किया. चौथी गेंद के बाद जब सिराज अगली गेंद फेंकने के लिए दौड़े तो रेनशॉ अचानक अपनी बैटिंग पोजीशन छोड़कर हट गए.
मैट रेनशॉ का ध्यान इसलिए भटका क्योंकि एक सुरक्षा गार्ड स्टैंड में साइड स्क्रीन के इर्द-गिर्द घूम रहा था. इस घटना से सिराज को गुस्सा आ गया और उन्होंने ऊंची आवाज में कहा, "ए भाई, गार्डन में घूम रहे हो क्या?"
View this post on Instagram
यह लाइन सुनकर वहां मौजूद दर्शक हंसने लगे. सिराज का यह मजेदार रिएक्शन सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ. रोहित शर्मा ने भी एक बार अपनी जूनियर टीम को इसी अंदाज में संबोधित किया था, जिसके कारण यह लाइन युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हो गई थी.
एडीलेड टेस्ट के लिए रवाना हुई टीम इंडिया
भारतीय टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पहला टेस्ट जीत लिया है. पहला टेस्ट पर्थ में खेला गया था, जिसमें मोहम्मद सिराज ने दोनों पारियों में महत्वपूर्ण 5 विकेट लिए. सिराज ने प्रधानमंत्री इलेवन के खिलाफ शानदार गेंदबाजी भी की. उन्होंने प्रधानमंत्री इलेवन के बल्लेबाजों को रन बनाने से रोका और एक विकेट भी लिया. अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारत का अगला मैच एडिलेड ओवल में होने वाला है. जो कि पिंक बॉल डे-नाइट टेस्ट मैच है. यह टेस्ट मैच 6 दिसंबर से 10 दिसंबर तक खेला जाना है.