Harshit Rana IND vs PM XI Practice Match: भारत बनाम प्राइम मिनिस्टर्स XI अभ्यास मैच का पहला दिन बारिश में धुल गया था. दूसरे दिन भी बारिश ने दखल तो दिया, लेकिन दोनों टीमों को मैदान पर खेलने का मौका जरूर मिला. प्राइम मिनिस्टर्स XI की पहली पारी 240 रनों पर सिमट गई थी, जहां भारत के लिए कुल 7 गेंदबाजों ने बॉलिंग की जिनमें से 6 गेंदबाजों ने कम से कम एक विकेट जरूर लिया. लेकिन सबसे ज्यादा प्रभावशाली गेंदबाजी हर्षित राणा की ओर से हुई, जिन्होंने महज 6 ओवर बॉलिंग की और चार विकेट चटका डाले.
6 गेंद के भीतर चार विकेट
हर्षित राणा की ओर से इतनी घातक गेंदबाजी हुई कि उन्होंने महज 6 गेंद के भीतर चार विकेट चटका डाले. बस फर्क इतना है कि हर्षित ने ये चार विकेट एक ओवर में हासिल नहीं किए हैं. दरअसल हर्षित ने 23वें ओवर की चौथी गेंद पर जैक क्लेटन का विकेट लिया जो 40 रन बनाकर सेट हो चुके थे. इसी ओवर की आखिरी बॉल पर ओलिवर डेविस को शून्य के स्कोर पर चलता किया. हर्षित जब अपना अगला यानी पारी का 25वां ओवर फेंकने आए तो पहली ही गेंद पर जैक एडवर्ड्स को एक रन के स्कोर पर आउट किया और उसके दो बॉल बाद ही सैम हार्पर को चलता किया.
हर्षित राणा ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के पहले टेस्ट में भारत के लिए इंटरनेशनल डेब्यू किया था, जहां उन्होंने दोनों पारियों में कुल चार विकेट झटके थे. चूंकि 6 दिसंबर से दूसरा टेस्ट एडिलेड में पिंक-बॉल से खेला जाना है, वहां पर हर्षित भारतीय टीम के लिए बहुत प्रभावी साबित हो सकते हैं. क्योंकि प्राइम मिनिस्टर्स XI के खिलाफ यह अभ्यास मैच में गुलाबी गेंद से खेला गया है. हर्षित ने चार विकेट लेकर साबित कर दिया है कि गुलाबी गेंद के मैच में वो ज्यादा धार के साथ बॉलिंग करते हुए दिख सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
जय शाह ने ICC चेयरमैन बनते ही दिया फ्यूचर का ब्लूप्रिंट, अब दुनिया भर में बजेगा क्रिकेट का डंका