IND vs SA: भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच पहला वनडे मुकाबला बुधवार को पार्ल (Paarl) में खेला जाएगा. वनडे सीरीज से पहले मेजबान टीम को बड़ा झटका लगा है. क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने मंगलवार को बताया कि आगामी सीरीज में स्टार तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) नहीं खेलेंगे. अफ्रीकी टीम के लिए यह बड़ा झटका है, क्योंकि टेस्ट सीरीज में रबाडा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 20 विकेट चटकाए थे. उनकी घातक गेंदबाजी की बदौलत अफ्रीका ने टेस्ट सीरीज 2-1 से जीत ली थी.
इस वजह से नहीं खेलेंगे रबाडा
दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक कैगिसो रबाडा को ज्यादा वर्कलोड की वजह से भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से आराम दिया जा रहा है. अगले महीने टीम टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड दौरे पर जाएगी. उनकी जगह पर किसी तेज गेंदबाज को स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है. क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने एक बयान में कहा, "रबाडा को रिलीज करने का फैसला उनके "वर्कलोड" को मैनेज करने और अगले महीने होने वाले न्यूजीलैंड दौरे के लिए रिकवर होने के लिए लिया है."
IND vs SA, 1st ODI: पहले वनडे मुकाबले से पहले 'किंग' कोहली ने जमकर की प्रैक्टिस, देखें तस्वीरें
वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम
टेम्बा बावुमा (कप्तान), केशव महाराज (उप-कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), जुबैर हमजा, मार्को जेनसन, जेनमैन मालन, सिसांडा मगला, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवेओ, ड्वेन प्रिटोरियस, जॉर्ज लिंडे, तबरेज़ शम्सी, रस्सी वैन डेर डूसन, काइल वेरेयन.
टीम इंडिया भी पूरी तरह तैयार
दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाला पहला वनडे मुकाबला बेहद रोमांचक रहने की उम्मीद है. इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया भी पूरी तरह तैयार है. मैच से पहले दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली समेत टीम के सभी खिलाड़ियों ने जमकर नेट पर प्रैक्टिस की. इस मैच में टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकती है.
यह भी पढ़ेंः IND vs SA, 1st ODI: पहले वनडे मुकाबले से पहले 'किंग' कोहली ने जमकर की प्रैक्टिस, देखें तस्वीरें