IND vs SA: भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे मुकाबला बुधवार को खेला जाएगा. वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम पूरी तरह तैयार है. यह मैच पार्ल (Paarl) के बोलैंड पार्क (Boland Park) में खेला जाएगा. इस मैदान पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड बढ़िया रहा है और टीम ने अब तक कोई मैच नहीं गंवाया है. एक दिलचस्प बात यह भी है कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच इस मैदान पर पहला वनडे मैच होगा. अब तक यहां भारत ने अन्य टीमों के साथ मुकाबले खेले हैं, जबकि मेजबान टीम के साथ पहली बार इस वेन्यू पर वनडे मैच खेला जा रहा है. इस मैदान के पिछले रिकॉर्ड पर एक नजर डाल लेते हैं.


भारत ने इस मैदान पर खेले हैं इतने मुकाबले


भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बोलैंड पार्क में पहली बार वनडे मुकाबला खेला. भारतीय टीम ने इस मैदान पर साल 1997 में जिंबाब्वे के खिलाफ पहला मुकाबला खेला था, जो टाई रहा था. साल 2001 में भारत ने केन्या को हराया था, जबकि 2003 में नीदरलैंड को करारी शिकस्त दी थी. अब तक भारत ने इस मैदान पर तीन मुकाबले खेले हैं और किसी में भी हार का सामना नहीं करना पड़ा. देखना दिलचस्प रहेगा कि भारतीय टीम इस रिकॉर्ड को बरकरार रख पाएगी या नहीं. 


IND vs SA, ODI Series: कप्तान KL Rahul ने वनडे में स्पिनर्स की भूमिका को बताया महत्वपूर्ण, युवा आलराउंडर पर दिया बड़ा संकेत


देखें मैदान के आंकड़े 


अब तक इस मैदान पर कुल 13 मुकाबले खेले गए हैं. इनमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 7 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, जबकि पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को पांच मैचों में जीत मिली है. आमतौर पर यहां हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं. ऐसे में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाला पहला मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है. 


IPL 2022: आईपीएल की टीम लखनऊ ने चुने तीन खिलाड़ी, इस भारतीय बल्लेबाज को कप्तानी मिलना तय


युवा जोश के साथ उतरेगी टीम इंडिया 


वनडे मैच की पूर्व संध्या पर भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल ने कहा कि इस दौरे पर अब तक क्रिकेट काफी रोमांचक रहा है. हम उसी तरह के जुनून और उत्साह के साथ वनडे सीरीज खेलना चाहते हैं. कप्तान ने यह भी संकेत दिए कि युवा ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को पहले मुकाबले में मौका दिया जा सकता है.