IND vs SA: Rajat Patidar को प्लेइंग इलेवन में मिल सकता है मौका, जानें अब तक कैसा रहा प्रदर्शन
Rajat Patidar ODI Team India: भारत ने रजत पाटीदार को वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया है. उन्हें पहले वनडे में डेब्यू का मौका मिल सकता है.
Rajat Patidar India vs South Africa, 1st ODI Lucknow: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच गुरुवार को लखनऊ में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने इस सीरीज के लिए कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है. भारत ने इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन कर चुके रजत पाटीदार को भी चुना है. रजत अब तक मिले मौकों में खुद को बेहतर साबित कर चुके हैं. उन्होंने घरेलू मैचों में भी अद्भुत प्रदर्शन किया है. रजत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है.
रजत आईपीएल के साथ-साथ घरेलू मैचों में भी अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं. वे घरेलू मैचों में मध्य प्रदेश के लिए खेलते हैं. रजत ने लिस्ट ए के 45 मैचों में 1462 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं. रजत ने फर्स्ट क्लास मैचों की 76 पारियों में 3230 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 10 शतक और 16 अर्धशतक लगाए. उन्होंने 39 टी20 मैचों में 1194 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में वे एक शतक और 9 अर्धशतक लगा चुके हैं.
रजत को हाल ही में न्यूजीलैंड ए के खिलाफ हुई अनऑफीशियल टेस्ट सीरीज के लिए इंडिया ए टीम में शामिल किया गया था. इस सीरीज में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था. रजत ने बैंगोलर में खेले गए एक मैच में 176 रनों की शानदार पारी खेली थी. जबकि दूसरे मुकाबले में 109 रनों की नाबाद पारी खेली थी.
अगर रजत के करियर की शुरुआत की बात करें तो उन्होंने नवंबर 2015 में मध्य प्रदेश के लिए डेब्यू मैच खेला था. इसके बाद दिसंबर 2015 में उन्होंने लिस्ट ए में सौराष्ट्र के खिलाफ डेब्यू मैच खेला. अब रजत को टीम इंडिया की ओर से डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.
From turning dreams into reality, learning from @imVkohli & @ABdeVilliers17 to getting appreciated by @DineshKarthik. 🙌 🙌 #TeamIndia @rrjjt_01 sums up his incredible journey ahead of the #INDvSA ODI series. 👌 👌 - By @ameyatilak
— BCCI (@BCCI) October 5, 2022
Full interview 🎥 🔽https://t.co/mGMtKSKAEc pic.twitter.com/AEIV0V4mvl
यह भी पढ़ें : IND vs SA Toss Update: लखनऊ वनडे में बारिश की वजह से टॉस में देरी, जानें कब शुरू होगा मुकाबला