IND vs SA: Team India के लिए इस साल वनडे मैचों में 5 खिलाड़ियों ने किया डेब्यू, जानें कैसा रहा अब तक का प्रदर्शन
Ruturaj Gaikwad Debut: भारत ने ऋतुराज गायकवाड़ को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल किया. वे अपना डेब्यू मैच खेल रहे हैं.
![IND vs SA: Team India के लिए इस साल वनडे मैचों में 5 खिलाड़ियों ने किया डेब्यू, जानें कैसा रहा अब तक का प्रदर्शन IND vs SA 1st ODI Ruturaj Gaikwad debut match lucknow 5 Indians ODI debut in 2022 IND vs SA: Team India के लिए इस साल वनडे मैचों में 5 खिलाड़ियों ने किया डेब्यू, जानें कैसा रहा अब तक का प्रदर्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/06/b512cb4829b1cb248b2e50a3cc64e7791665054618975344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ruturaj Gaikwad Debut India vs South Africa 1st ODI Lucknow: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच लखनऊ में खेला जा रहा है. इसमें टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. भारत ने इस मुकाबले के लिए ऋतुराज गायकवाड़ और रवि बिश्नोई को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है. ये दोनों ही खिलाड़ी अपना डेब्यू वनडे मैच खेल रहे हैं. अगर इस साल पर नजर डालें तो भारत के लिए अब तक कुल 5 खिलाड़ियों ने वनडे फॉर्मेट में डेब्यू किया.
भारतीय बल्लेबाज ऋतुराज को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लखनऊ वनडे में डेब्यू का मौका मिला. वे इससे पहले भारत के लिए 9 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. अब उन्हें वनडे फॉर्मेट में भी खेलने का मौका मिल गया. ऋतुराज का घरेलू मैचों में अच्छा रिकॉर्ड रहा है. अगर स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई की बात करें तो वे भी प्रभावी रहे हैं. उन्होंने 10 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 16 विकेट लिए हैं. रवि आईपीएल और घरेलू मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं.
भारत ने रवि और ऋतुराज के साथ-साथ तीन और खिलाड़ियों को वनडे में डेब्यू का मौका दिया. वेंकटेश अय्यर ने जनवरी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना डेब्यू मैच खेला. वहीं दीपक हुड्डा ने फरवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू किया. जबकि आवेश खान ने भी वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू किया. इस तरह भारत के लिए इस साल अब तक 5 खिलाड़ी वनडे मैचों में डेब्यू कर चुके हैं. दीपक भारत के साथ टी20 विश्वकप 2022 के ऑस्ट्रेलिया भी गए हैं.
2022 में पुरुष वनडे डेब्यू करेंगे भारतीय -
- वेंकटेश अय्यर (19 जनवरी) बनाम दक्षिण अफ्रीका
- दीपक हुड्डा (6 फरवरी) बनाम वेस्टइंडीज
- आवेश खान (24 जुलाई) बनाम वेस्टइंडीज
- रुतुराज गायकवाड़ (6 अक्टूबर) बनाम दक्षिण अफ्रीका*.
- रवि बिश्नोई (6 अक्टूबर) बनाम दक्षिण अफ्रीका*
यह भी पढ़ें : IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका को लगा करारा झटका, वनडे सीरीज से बाहर हुए ड्वेन प्रिटोरियस
IPL में खेलने से कगीसो रबाडा को पता चली टीम इंडिया की कमियां, बताया कैसे मिला और ज्यादा फायदा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)