IND vs SA: टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को उसी के घर में पीटा, 8 विकेट से जीता जोहान्सबर्ग वनडे

IND vs SA 1st ODI: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को वनडे सीरीज के पहले मैच में 8 विकेट से हरा दिया. इस मुकाबले में सुदर्शन और श्रेयस ने अर्धशतक लगाया.

मोहम्मद वाहिद Last Updated: 17 Dec 2023 05:51 PM
IND vs SA: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से हराया

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को वनडे सीरीज के पहले मैच में 8 विकेट से हरा दिया है. दक्षिण अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए 116 रन बनाए. इसके जवाब में भारत ने महज 2 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया. भारत के लिए साई सुदर्शन ने शानदार बैटिंग करते हुए नाबाद 55 रन बनाए. उन्होंने 43 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके लगाए. श्रेयस अय्यर ने 45 गेंदों में 52 रन बनाए. उन्होंने 6 चौके और एक छक्का लगाया. इससे पहले अर्शदीप सिंह और आवेश खान ने बॉलिंग में कमाल दिखाया. अर्शदीप ने 10 ओवरों में 37 रन देकर 5 विकेट लिए. आवेश खान ने 8 ओवरों में 27 रन देकर 4 विकेट लिए. कुलदीप यादव को भी एक सफलता हाथ लगी.


हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.

IND vs SA Live Score: टीम इंडिया का दूसरा विकेट गिरा, जीत के लिए 6 रनों की जरूरत

टीम इंडिया का दूसरा विकेट गिरा. श्रेयस अय्यर अर्धशतक के बाद आउट हुए. उन्होंने 45 गेंदों का सामना करते हुए 52 रन दिए. भारत को जीत के लिए अब महज 6 रनों की जरूरत है. साई सुदर्शन भी अर्धशतक लगा चुके हैं. 

IND vs SA Live Score: टीम इंडिया को जीत के लिए 21 रनों की जरूरत

टीम इंडिया जीत के करीब पहुंच गई है. उसे अब 21 रनों की जरूरत है. भारत ने 15 ओवरों में एक विकेट के नुकसान के साथ 96 रन बनाए हैं. साई सुदर्शन 39 गेंदों में 45 रन बनाकर खेल रहे हैं. श्रेयस अय्यर 42 रन बनाकर खेल रहे हैं.

IND vs SA Live Score: सुदर्शन-अय्यर के बीच हुई 48 रनों की साझेदारी

टीम इंडिया ने 12 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 71 रन बनाए. इस दौरान साई सुदर्शन ने 30 गेंदों में 29 रन बनाए. श्रेयस अय्यर ने 33 गेंदों में 33 रन बनाए हैं. इन दोनों के बीच 48 रनों की साझेदारी हो चुकी है.

IND vs SA Live Score: टीम इंडिया का स्कोर 50 रनों के पार

टीम इंडिया का स्कोर 50 रनों के पार पहुंच गया है. श्रेयस अय्यर 23 रन और साई सुदर्शन 24 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत ने 9 ओवरों के बाद एक विकेट के नुकसान के साथ 55 रन बनाए हैं.

IND vs SA Live Score: भारत ने 7 ओवरों में बनाए 37 रन

भारत ने 7 ओवरों के बाद 1 विकेट के नुकसान के साथ 37 रन बनाए. साई सुदर्शन 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. श्रेयस अय्यर 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका के लिए गेंदबाजी करते हुए बर्गर ने 4 ओवरों में 18 रन दिए हैं. मुल्डर ने 3 ओवरों में 19 रन देकर 1 विकेट लिया है.

IND vs SA Live Score: भारत ने 5 ओवरों में बनाए 28 रन

टीम इंडिया ने 5 ओवरों के बाद 1 विकेट के नुकसान के साथ 28 रन बनाए हैं. श्रेयस अय्यर 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. सुदर्शन 16 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. दक्षिण अफ्रीका के लिए मुल्डर 1 विकेट ले चुके हैं.

IND vs SA Live Score: टीम इंडिया को लगा पहला झटका, ऋतुराज आउट

टीम इंडिया का पहला विकेट ऋतुराज गायकवाड़ के रूप में गिरा. वे 5 रन बनाकर आउट हुए. ऋतुराज को मुल्डर ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. बारत ने 3.4 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 23 रन बनाए हैं. अब श्रेयस अय्यर बैटिंग करने पहुंचे हैं.

IND vs SA Live Score: भारत के लिए ऋतुराज-सुदर्शन कर रहे हैं ओपनिंग

भारत के लिए ऋतुराज गायकवाड़ और साई सुदर्शन ओपनिंग करने पहुंचे हैं. टीम इंडिया ने 3 ओवरों के बाद बिना किसी नुकसान के 17 रन बनाए हैं. सुदर्शन 11 रन और ऋतुराज 5 रन बनाकर खेल रहे हैं.

IND vs SA Live Score: अर्शदीप-आवेश ने मचाई तबाही, दक्षिण अफ्रीका 116 रनों के स्कोर पर ढेर

दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत के सामने पहले वनडे में 116 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई. टीम इंडिया को जीत के लिए 117 रन बनाने हैं. भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके. वहीं आवेश खान ने 4 विकेट लिए. दक्षिण अफ्रीका की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. एंडिल फेहलुकवायो ने 33 रन बनाए. उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए. कप्तान एडिन मार्करम 12 रन बनाकर आउट हुए. रीजा हेंड्रिक्स खाता तक नहीं खोल सके. डेविड मिलर 2 रन बनाकर आउट हुए. भारत के लिए गेंदबाजी करते हुए अर्शदीप सिंह ने 10 ओवरों में 37 रन देकर 5 विकेट लिए. आवेश ने 8 ओवरों में 27 रन देकर 4 विकेट लिए. कुलदीप यादव को एक सफलता हाथ लगी.


इनिंग्स ब्रेक.

IND vs SA Live Score: दक्षिण अफ्रीका को लगा 9वां झटका

दक्षिण अफ्रीका का 9वां विकेट गिरा.फेहलुकवायो 33 रनों की पारी के बाद आउट हुए. उन्हें अर्शदीप सिंह ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. अर्शदीप का यह 9वां विकेट रहा. अब तबरेज शम्सी बैटिंग के लिए पहुंचे हैं. दक्षिण अफ्रीका ने 25.2 ओवरों में 101 रन बनाए हैं.

IND vs SA Live Score: दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 100 रनों के पार

दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 100 रनों के पार पहुंच गया है. टीम ने 25 ओवरों के बाद 8 विकेट के नुकसान के साथ 101 रन बनाए हैं. फेहलुकवायो 33 रन बनाकर खेल रहे हैं. बर्गर ने 4 रन बनाए हैं. इन दोनों के बीच 28 रनों की साझेदारी हुई है.

IND vs SA Live Score: दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 100 रनों के करीब

दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 100 रनों के करीब पहुंच गया है. टीम ने 24 ओवरों के बाद 8 विकेट के नुकसान के साथ 99 रन बना लिए हैं. फेहलुकवायो काफी संघर्ष कर रहे हैं. उन्होंने 47 गेंदों में 32 रन बनाए हैं. इस दौरान 3 चौके और 2 छक्के लगाए हैं. बर्गर 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारतीय गेंदबाजों को विकेट की तलाश है.

IND vs SA Live Score: टीम इंडिया ने कुलदीप यादव को सौंपा ओवर

दक्षिण अफ्रीका ने 22 ओवरों के बाद 8 विकेट के नुकसान के साथ 89 रन बनाए. बर्गर 3 रन और फेहलुकवायो 24 रन बनाकर खेल रहे हैं. अब बॉलिंग अटैक में कुलदीप यादव को लाया गया है.

IND vs SA Live Score: दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवरों में बनाए 87 रन

दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवरों के बाद 8 विकेट के नुकसान के साथ 87 रन बनाए हैं. फेहलुकवायो 23 रन बनाकर खेल रहे हैं. बर्गर 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया के गेंदबाज विकेट की तलाश में हैं. आवेश खान एक बार फिर से बॉलिंग अटैक में लाया गया है. 

IND vs SA Live Score: दक्षिण अफ्रीका ने 18 ओवरों में बनाए 76 रन

दक्षिण अफ्रीका ने 18 ओवरों के बाद 8 विकेट के नुकसान के साथ 76 रन बनाए. फेहलुकवायो 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. बर्गर ने महज 1 रन बनाया है. भारत के लिए आवेश खान और अर्शदीप 4-4 विकेट ले चुके हैं. मुकेश कुमार को एक भी सफलता हाथ नहीं लगी है.

IND vs SA Live Score: टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 8वां झटका

दक्षिण अफ्रीका का 8वां विकेट गिरा. आवेश खान ने केशव महाराज को पवेलियन का रास्ता दिखाया. केशव सस्ते में निपट गए. वे 7 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हुए. आवेश का इस मैच में यह चौथा विकेट रहा. अब नांद्रे बर्गर बैटिंग के लिए आए हैं. दक्षिण अफ्रीका ने 8 विकेट के नुकसान के साथ 73 रन बनाए हैं.

IND vs SA Live Score: दक्षिण अफ्रीका ने 15 ओवरों के बाद बनाए 65 रन

दक्षिण अफ्रीका ने 15 ओवरों के बाद 7 विकेट के नुकसान के साथ 65 रन बनाए हैं. केशव महाराज 4 रन और फेहलुकवायो 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया के लिए अर्शदीप सिंह 4 विकेट ले चुके हैं. आवेश ने 3 विकेट लिए हैं.

IND vs SA Live Score: दक्षिण अफ्रीका को आवेश ने दिया 7वां झटका

दक्षिण अफ्रीका का 7वां विकेट डेविड मिलर के रूप में गिरा. वे 7 गेंदों में 2 रन बनाकर आउट हुए. मिलर को आवेश खान ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. इस मुकाबले में आवेश का यह तीसरा विकेट रहा. दक्षिण अफ्रीका ने 13 ओवरों के बाद 7 विकेट के नुकसान के साथ 58 रन बनाए हैं.

IND vs SA Live Score: दक्षिण अफ्रीका पर हावी हुए भारतीय गेंदबाज

दक्षिण अफ्रीका ने 12 ओवरों के बाद 6 विकेट के नुकसान के साथ 56 रन बनाए. फेहलुकवायो 5 गेंदों में 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. डेविड मिलर 5 गेंदों में 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया के लिए अर्शदीप सिंह 4 विकेट ले चुके हैं.

IND vs SA 1st ODI Live Score: 11 ओवर में ही दक्षिण अफ्रीका ने गंवाए 6 विकेट

11 ओवर में ही दक्षिण अफ्रीका ने 52 के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए हैं. 11वें ओवर में आवेश खान ने लगातार दो गेंद पर दो विकेट चटकाए. आवेश ने पहले कप्तान एडन मार्करम को बोल्ड किया और फिर वियान मुल्डर को LBW आउट किया. 

IND vs SA 1st ODI Live Score: दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 49-3

9वें ओवर में आवेश खान की गेंद पर हेनरिक क्लासेन को जीवनदान मिला. ऋतुराज गायकवाड़ से स्लिप में क्लासेन का कैच छूट गया. हालांकि, कैच आसान नहीं था. 9 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर तीन विकेट पर 49 रन है. मार्करम और क्लासेन क्रीज पर हैं. 

IND vs SA 1st ODI Live Score: 42 रनों पर दक्षिण अफ्रीका ने गंवाया तीसरा विकेट

8वें ओवर में 42 के स्कोर पर दक्षिण अफ्रीका ने तीसरा विकेट गंवा दिया है. तूफानी बैटिंग कर रहे टोनी डी जॉर्जी को अर्शदीप सिंह ने कैच आउट कराया. जॉर्जी 22 गेंद में दो चौके और दो छक्के के साथ 28 रन बनाकर आउट हुए. अर्शदीप की यह तीसरी सफलता है. 

IND vs SA 1st ODI Live Score: सातवें ओवर में आए 11 रन

मुकेश कुमार ने सातवां ओवर किया. इस ओवर में दो चौके समेत कुल 11 रन आए. 7 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 2 विकेट पर 35 रन हो गया है. टोनी डी जॉर्जी 17 गेंद में 22 और एडन मार्करम 16 गेंद में दो चौके के साथ आठ रन पर खेल रहे हैं.

IND vs SA 1st ODI Live Score: मुकेश कुमार के ओवर में आए 10 रन

टोनी डी जोर्जी ने पांचवें ओवर में एक चौका और एक छक्का लगाया. जोर्जी अब एक चौके और एक छक्के के साथ 14 गेंद में 17 रन पर पहुंच गए हैं. वहीं अभी तक एडन मार्करम ने खाता नहीं खोला है. 5 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर दो विकेट पर 20 रन है. 

IND vs SA 1st ODI Live Score: दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 10/2

नई गेंद से भारतीय गेंदबाज शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. चार ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर दो विकेट पर 10 रन है. मुकेश कुमार और अर्शदीप सिंह सटीक लाइन लेंथ पर गेंदबाजी कर रहे हैं. 

IND vs SA 1st ODI Live Score: अर्शदीप सिंह ने दो गेंद में झटके दो विकेट

दूसरे ओवर में अर्शदीप सिंह ने दक्षिण अफ्रीका को दो झटके दिए. अर्शदीप ने लगातार दो गेंद में दो विकेट झटके. अर्शदीप ने पहले रीजा हेंड्रिक्स को बोल्ड आउट किया और फिर अगली ही गेंद पर रासी वान डर डुसेन को LBW आउट किया. 

IND vs SA 1st ODI Live Score: मुकेश ने फेंका शानदार ओवर, भारत से हुई चूक

मुकेश कुमार ने पहला ओवर किया. इस ओवर में सिर्फ एक रन आया. पहली ही गेंद पर भारतीय कप्तान केएल राहुल से चूक हो गई. उन्होंने DRS नहीं लिया. वरना भारत को पहली सफलता मिल जाती. 

दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन

दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: रीज़ा हेंड्रिक्स, टोनी डी ज़ोरज़ी, रासी वान डर डुसेन, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, तबरेज शम्सी और नंद्रे बर्गर. 

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

भारत की प्लेइंग इलेवन- ऋतुराज गायकवाड़, साईं सुदर्शन, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), संजू सैमसन, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान. 

IND vs SA 1st ODI Live Score: दक्षिण अफ्रीका ने जीता टॉस

पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडन मार्करम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय टीम पहले गेंदबाजी करेगी. भारत के लिए साईं सुदर्शन डेब्यू कर रहे हैं. वहीं रिंकू सिंह को मौका नहीं मिला है. 

IND vs SA 1st ODI Live Updates: साईं सुदर्शन कर रहे डेब्यू

लेफ्ट हैंड बल्लेबाज साईं सुदर्शन आज डेब्यू कर रहे हैं. केएल राहुल ने उन्हें भारतीय कैप सौंपी. वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम आज पिंक जर्सी में खेलेंगे.  

IND vs SA 1st ODI Live Updates: दक्षिण अफ्रीका के लिए दो खिलाड़ी कर सकते हैं डेब्यू

टेम्बा बावुमा, मार्को यानसेन, गेराल्ड कोएत्ज़ी और कगिसो रबाडा इस सीरीज में दक्षिण अफ्रीकी टीम का हिस्सा नहीं हैं. ऐसे में कई नए चेहरे इस सीरीज में देखने को मिलेंगे. टोनी डी जोरजी और नांद्र बर्गर आज दक्षिण अफ्रीका के लिए वनडे डेब्यू कर सकते हैं. 

IND vs SA 1st ODI Live Updates: बारिश के कारण रद्द हो सकता है भारत-दक्षिण अफ्रीका पहला वनडे मैच

भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले वनडे में बारिश के ज्यादा आसार नहीं हैं. हालांकि, शाम के वक्त मौसम विभाग ने 40 प्रतिशत बारिश की संभावना व्यक्त की है. वहीं सुबह के वक्त मौसम काफी गर्म रहेगा. 

नमस्कार

नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. यहां आपको भारत और दक्षिण अफ्रीका के पहले वनडे मैच का लाइव स्कोर और इस मुकाबले से जुड़ी सभी अपडेट्स मिलेंगी.

बैकग्राउंड

South Africa vs India, 1st ODI: भारतीय क्रिकेट टीम आज से दक्षिण अफ्रीका में एक नई शुरुआत करने उतरेगी. दरअसल, 2023 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद पहली बार टीम इंडिया वनडे फॉर्मेट में मैदान पर उतरेगी. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज खेला जाएगा. 


भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच भारतीय समय के अनुसार दोपहर 1:30 बजे से जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा. इस मैच का टॉस 1 बजे होगा. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम भविष्य को देखते हुए चुनी गई है. केएल राहुल वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कमान संभालेंगे. 


दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टी20 सीरीज में सूर्यकुमार याादव ने टीम इंडिया की कप्तानी की थी, लेकिन वनडे सीरीज में केएल राहुल को टीम की कमान सौंपी गई है. दरअसल, टीम इंडिया के सेलेक्टर्स ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया के व्हाइट बॉल सीरीज के स्क्वॉड में रोहित शर्मा और विराट कोहली को शामिल नहीं किया था. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, शुभमन गिल, रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे स्टार खिलाड़ी नहीं हैं. 


भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहला वनडे पिच रिपोर्ट 


भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान पर खूब रन बनते हैं. ऐसे में आज भी एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है. ये वही मैदान है, जहां ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 434 रन बनाए थे, और दक्षिण अफ्रीका ने ऐतिहासिक चेज़ करके उसी मैच की दूसरी पारी में 438 रन बना दिए थे. 


पहले वनडे मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: रजत पाटीदार, साईं सुदर्शन, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), संजू सैमसन, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान. 


दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन: रीज़ा हेंड्रिक्स, टोनी डी ज़ोरज़ी, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर और लिजाड विलियम्स.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.