IND vs SA 2022 Live: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में जारी है. इस मैच में भारतीय कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम ने 40 ओवर में 4 विकेट पर 249 रन बनाए. इस तरह भारतीय टीम को पहला मैच जीतने के लिए 40 ओवर में 250 रन बनाने हैं. साउथ अफ्रीका के लिए क्विंटन डीकॉक ने 54 गेंदों पर 48 रन बनाए. इसके अलावा जानेमन मलान ने 42 गेंदों पर 22 रनों की पारी खेली.


डेविड मिलर और हेनरी क्लासेन की शानदार पारी


साउथ अफ्रीका के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज डेविड मिलर और हेनरी क्लासेन ने शानदार पारी खेली. डेविड मिलर ने 63 गेंदों पर 75 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 5 चौके और 3 छक्के लगाए. वहीं, हेनरी क्लासेन ने 65 गेंदों पर 74 रन बनाए. हेनरी क्लासेन ने अपनी पारी के दौरान 6 चौके और 2 छक्के लगाए. हालांकि, साउथ अफ्रीका के कप्तान तेंबा बावूमा और एडम मारक्रम सस्ते में आउट हो गए. तेंबा बावूमा 12 गेंदों पर 8 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि एडम मारक्रम बिना कोई रन बनाए पवैलियन लैट गए.


शार्दुल ठाकुर ने झटके 2 विकेट


वहीं, भारत के लिए तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने 8 ओवर में 35 रन देकर 2 खिलाड़ियों को आउट किया. जबकि कुलदीप यादव ने 8 ओवर में 39 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया. रवि बिश्नोई के 8 ओवर में साउथ अफ्रीकी टीम ने 69 रन बनाए. हालांकि, इस गेंदबाज को 1 कामयाबी जरूर मिली. मोहम्मद सिराज के 8 ओवर में 49 रन बने, जबकि कोई कामयाबी मिली. आवेश खान की बात करें तो इस तेज गेंदबाज के 8 ओवर में 51 रन बने, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. अब देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम इस लक्ष्य को हासिल कर पाती है या नहीं.


ये भी पढ़ें-


T20 World Cup 2022: ब्रेट ली का बड़ा बयान, कहा- उमरान मलिक को भारतीय टीम में होना चाहिए था


Pakistan Cricket: 'बालों में कंडीशनर लगाने से कुछ नहीं होगा..' पाक खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन पर बिफरे शाहिद अफरीदी