IND vs SA 2022: संजू सैमसन की ताबड़तोड़ पारी के बावजूद हारा भारत, साउथ अफ्रीका ने 9 रनों से जीता पहला मैच
IND vs AUS, 1st ODI, Ekana Sports City: भारत के लिए संजू सैमसन ने 63 गेंदों पर नाबाद 86 रनों की पारी खेली, लेकिन इसके बावजूद भारतीय टीम को 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
IND vs AUS, Match Highlights: साउथ अफ्रीका ने पहले वनडे मैच में भारत को 9 रनों से हरा दिया है. हालांकि, भारत के लिए संजू सैमसन ने 63 गेंदों पर नाबाद 86 रनों की पारी खेली, लेकिन इसके बावजूद भारतीय टीम निर्धारित 40 ओवर में 8 विकेट पर महज 240 रन बना सकी. साउथ अफ्रीका के 249 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत बेहद खराब रही. शिखर धवन और शुभमन गिल सस्ते में आउट हो गए. इसके अलावा ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ भी कुछ खास नहीं कर सके. हालांकि, श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन ने शानदार पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम को जीत नहीं दिला सके. श्रेयस अय्यर ने 37 गेंदों पर 50 रन बनाए. ईशान किशन ने 37 गेंदों पर 20 रन जबकि ऋतुराज गायकवाड़ ने 42 गेंदों पर 19 रनों का योगदान दिया. साउथ अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा ने 8 ओवर में 36 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किया. जबकि लुंगी एंगिडी को 3 कामयाबी मिली. इसके अलावा वेन पर्नेल, केशव महाराज और तबरेज शम्सी को 1-1 सफलता मिली.
डेविड मिलर और हेनरी क्लासेन ने पलटा मैच
इससे पहले टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम ने 40 ओवर में 4 विकेट पर 249 रन बनाए. इस तरह भारतीय टीम को पहला मैच जीतने के लिए 40 ओवर में 250 रन बनाने थे. साउथ अफ्रीका के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज डेविड मिलर और हेनरी क्लासेन ने शानदार पारी खेली. डेविड मिलर ने 63 गेंदों पर 75 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 5 चौके और 3 छक्के लगाए. वहीं, हेनरी क्लासेन ने 65 गेंदों पर 74 रन बनाए. हेनरी क्लासेन ने अपनी पारी के दौरान 6 चौके और 2 छक्के लगाए. इसके अलावा क्विंटन डीकॉक ने 54 गेंदों पर 48 रन और जानेमन मलान ने 42 गेंदों पर 22 रनों की पारी खेली.
शार्दुल ठाकुर ने झटके 2 विकेट
वहीं, भारत के लिए तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने 8 ओवर में 35 रन देकर 2 खिलाड़ियों को आउट किया. जबकि कुलदीप यादव ने 8 ओवर में 39 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया. रवि बिश्नोई के 8 ओवर में साउथ अफ्रीकी टीम ने 69 रन बनाए. हालांकि, इस गेंदबाज को 1 कामयाबी जरूर मिली. मोहम्मद सिराज के 8 ओवर में 49 रन बने, जबकि कोई कामयाबी मिली. आवेश खान की बात करें तो इस तेज गेंदबाज के 8 ओवर में 51 रन बने, लेकिन सफलता नहीं मिली.
ये भी पढ़ें-
Watch Video: कुलदीप यादव ने एडन मारक्रम को किया बोल्ड आउट, फैंस को याद आया बाबर आजम का विकेट