(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs SA: साईं सुदर्शन और रिंकू सिंह का डेब्यू? संजू सैमसन को नहीं मिलेगा मौका! पहले वनडे में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन
India vs South Africa 1st ODI: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कल (रविवार, 17 दिसंबर) पहला वनडे मैच खेला जाएगा. जानिए इस मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है.
India vs South Africa 1st ODI, India Playing 11: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कल (रविवार) से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. टी20 सीरीज की तरह वनडे सीरीज में भी टीम इंडिया युवा खिलाड़ियों से लैस दिखेगी. साईं सुदर्शन और रिंकू सिंह को पहले वनडे में डेब्यू का मौका मिल सकता है. वहीं संजू सैमसन का प्लेइंग इलेवन में चुना जाना काफी मुश्किल लग रहा है.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में रजत पाटीदार, साईं सुदर्शन, तिलक वर्मा, मुकेश कुमार और रिंकू सिंह जैसे कई युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. वनडे सीरीज में केएल राहुल टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे.
युजवेंद्र चहल को भी मौका मिलना मुश्किल
सीनियर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को पहले वनडे में प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना काफी मुश्किल है. दरअसल, कुलदीप यादव का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड है. वहीं आखिरी टी20 में कुलदीप ने अपनी जादुई स्पिन से दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को पानी पिला दिया था. ऐसे में कुलदीप का खेलना तय माना जा रहा है. वहीं उनके साथ अक्षर पटेल दूसरे स्पिनर होंगे.
साईं सुदर्शन और रिंकू सिंह कर सकते हैं डेब्यू
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो ऋतुराज गायकवाड़ के साथ साईं सुदर्शन पारी का आगाज़ कर सकते हैं. इसके बाद तिलक वर्मा या रजत पाटीदार खेल सकते हैं. इसके बाद श्रेयस अय्यर और कप्तान केएल राहुल का खेलना तय है. छह नंबर पर रिंकू सिंह या संजू सैमसन में से कोई एक खेल सकता है. इसके बाद अक्षर पटेल दिखेंगे. तेज गेंदबाजी की बात करें तो मुकेश कुमार, आवेश खान और अर्शदीप सिंह की तिकड़ी एक्शन में दिख सकती है.
पहले वनडे में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- ऋतुराज गायकवाड़, साईं सुदर्शन, तिलक वर्मा/रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रिंकू सिंह/संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, आवेश खान और अर्शदीप सिंह.
वनडे सीरीज के लिए भारतीय स्कॉव्ड- ऋतुराज गायकवाड़, साईं सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और आकाश दीप.
यह भी पढ़ें-