IND vs SA: भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच बुधवार को पहला वनडे मुकाबला खेला जाएगा. पार्ल (Paarl) के बोलैंड पार्क (Boland Park) में खेले जाने वाले इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया पूरी तरह तैयार है. दोनों टीमों के बीच खेले गए टेस्ट सीरीज बेहद रोमांचक रही थी और उम्मीद है कि वनडे सीरीज में रोमांच और भी बढ़ जाएगा. मैच से पहले दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) नेट पर जमकर प्रैक्टिस करते नजर आए. कोहली वनडे की कप्तानी से हटने के बाद पहला मुकाबला खेलेंगे. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैरमौजूदगी में युवा खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul) टीम की कप्तानी करेंगे. रोहित चोट के कारण इस सीरीज से बाहर हैं.
कोहली ने शेयर कीं फोटो
विराट कोहली ने मंगलवार शाम ट्विटर पर कुछ फोटो शेयर कीं, जिसमें वे नेट पर प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं. इसके अलावा टीम के खिलाड़ियों को टिप्स भी दे रहे हैं. फोटो शेयर कर विराट कोहली ने गेंद और बल्ले का इमोजी भी लगाया है. कोहली को पिछले दिनों बीसीसीआई ने वनडे की कप्तानी से हटा दिया था. कप्तानी से हटने के बाद में अपना पहला वनडे मुकाबला खेलेंगे. कोहली पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं, क्योंकि वह टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ियों में शुमार हैं. उन पर इस सीरीज में काफी दारोमदार रहेगा.
कई युवा खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
भारतीय युवा ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में जगह मिलना लगभग तय लग रहा है. कुछ अन्य युवा खिलाड़ियों को भी मौका मिलने की संभावना है. मैच की पूर्व संध्या पर टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस बात के संकेत दिए. राहुल ने कहा कि टीम इंडिया पूरे जोश और जुनून के साथ वनडे सीरीज खेलेगी और उम्मीद है कि टीम अच्छा प्रदर्शन कर जीत हासिल करेगी.
यह भी पढ़ेंः IND vs SA, 1st ODI: बोलैंड पार्क में खेला जाएगा पहला वनडे मुकाबला, इस मैदान पर अब तक ऐसा रहा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड