India vs South Africa: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. टॉस भारतीय समय अनुसार 6:30 बजे जबकि मैच 7 बजे शुरू होगा. केएल राहुल के चोटिल होने के बाद ऋषभ पंत को टीम की कमान सौंपी गई है. वहीं स्पिनर कुलदीप यादव भी चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं. पहले टी20 में पिच का रोल काफी अहम होगा.
पिच रिपोर्ट
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां की पिच आमतौर पर धीमी होती है. लेकिन यहां की बॉउंड्री ज्यादा बड़ी भी नहीं होती है और आउटफील्ड अक्सर तेज रहती है. ऐसे में जो भी टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरेगी वह 170 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाना पसंद करेगी और चेज करने वाली टीम को चुनौती देने की कोशिश करेगी. यहां की पिच स्पिनर्स को काफी मदद करती है.
मौसम रिपोर्ट
पहले टी20 के लिए मौसम रिपोर्ट की बात करें तो गुरुवार को दिल्ली का तापमान 43 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. मौसम वेबसाइट accuweather की रिपोर्ट के मुताबिक मैच के दौरान मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. हालांकि गर्मी के चलते खिलाड़ियों को परेशानी हो सकती है. शाम के समय तापमान में हल्की गिरावट देखने का मिल सकती है. मैच के दौरान बारिश के जरा भी आसार नहीं हैं.
ये भी पढ़ें...
IND Vs SA: पहले टी20 में ऋषभ पंत बनाएंगे खास रिकॉर्ड, लेकिन सुरेश रैना को नहीं पछाड़ पाएंगे