IND vs SA 1st T20: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस खास विश्व रिकॉर्ड पर होगी भारतीय टीम की नजर, जानिए क्या
IND vs SA t20 series: भारत दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज का पहला मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में भारतीय टीम एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती है.
![IND vs SA 1st T20: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस खास विश्व रिकॉर्ड पर होगी भारतीय टीम की नजर, जानिए क्या IND vs SA 1st T20 indian cricket team eyeing world record against south africa IND vs SA 1st T20: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस खास विश्व रिकॉर्ड पर होगी भारतीय टीम की नजर, जानिए क्या](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/01/827565428cf53701f8340782994c4030_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
South Africa tour of India 2022: इंडियन प्रीमियर लीग खत्म होने के बाद अब भारतीय टीम इंटरनेशनल मुकाबले खेलना शुरू करेगी. 9 जून से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इसके लिए अफ्रीकी टीम गुरुवार को भारत पहुंच जाएगी. इस सीरीज के लिए युवाओं को मौका और अनुभवी खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. केएल राहुल के हाथों में टीम की कमान सौंपी गई है.
यह खास रिकॉर्ड बना सकती है
भारत दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज का पहला मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में भारतीय टीम एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती है. भारतीय टीम ने पिछले 12 टी20 मुकाबलों में जीत हासिल की है. टी20 में लगातार जीत के मामले में टीम इंडिया संयुक्त रूप से पहले स्थान पर है. इस मामले में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान और रोमानिया की बराबरी की थी.
पिछले 12 मुकाबले जीते हैं
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में भारतीय टीम की नजर 13वीं जीत के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने पर होगी. अगर ऐसा होता है तो भारतीय टीम लगातार 13 टी20 मैच जीतने वाली पहली टीम होगी. भारतीय क्रिकेट टीम ने पिछले 12 मैचों में अफगानिस्तान (1 मैच), स्कॉटलैंड (1 मैच), नामीबिया (1 मैच), न्यूजीलैंड (2 मैच), वेस्टइंडीज (3 मैच) और श्रीलंका (3 मैच) को हराया है.
टी20 सीरीज का शेड्यूल
- पहला टी20: 9 जून, अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
- दूसरा टी20: 12 जून, बाराबती स्टेडियम, कटक
- तीसरा टी20: 14 जून, वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम
- चौथा टी20: 17 जून, सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट
- पांचवां टी20: 19 जून, एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान एवं विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.
टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रॉस्सी वैन डेर डूसन और मार्को जेनसन.
ये भी पढ़ें...
Rohit Sharma: भारतीय कप्तान को याद आए बचपन के दिन, सोशल मीडिया पर शेयर की खास तस्वीर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)