Ishan Kishan Record: ईशान किशन ने तूफानी पारी से तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड, इस मामले में चौथे नंबर पर पहुंचे
India vs South Africa: ईशान किशन ने दिल्ली टी20 मैच में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
India vs South Africa, 1st T20I Delhi: ईशान किशन भारतीय टीम के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं. उन्होंने इस बात को एक बार फिर से साबित कर दिया. आईपीएल में धमाल मचाने वाले ईशान इंटरनेशनल क्रिकेट में भी कमाल दिखा रहे हैं. उन्होंने दिल्ली टी20 मैच में तूफानी बैटिंग की. इसकी मदद से उन्होंने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली. ईशान ने 76 रनों की पारी खेली है. इसकी मदद से उन्होंने पूर्व कप्तान विराट कोहली को एक खास मामले में पीछे छोड़ दिया है.
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 211 रन बनाए. टीम इंडिया की इस पारी में किशन की अहम भूमिका रही. उन्होंने 48 गेंदों का सामना करते हुए 76 रन बनाए. यह भारत की ओर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथा सर्वेश्रेष्ठ निजी स्कोर है. ईशान ने इस मामले में विराट को पीछे छोड़ दिया है. विराट का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 72 रन रहा है. जबकि ईशान ने 76 रन बना डाले.
टी20 इंटरनेशनल मैचों में भारत की ओर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने रोहित शर्मा के नाम दर्ज है. रोहित ने 106 रन बनाए हैं. जबकि सुरेश रैना इस मामले में दूसरे स्थान पर हैं. रैना ने एक पारी में 101 बनाए हैं. जबकि मनीष पांडे तीसरे स्थान पर हैं. मनीष ने नाबाद 79 रन बनाए हैं.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में भारतीय बल्लेबाजों का सर्वश्रेष्ठ स्कोर -
- 106 - रोहित शर्मा
- 101 - सुरेश रैना
- 79* - मनीष पांडे
- 76 - ईशान किशन
- 72* - विराट कोहली
यह भी पढ़ें : IND vs SA: टी20 सीरीज से बाहर होने के बाद कुलदीप यादव ने लिखा भावुक पोस्ट, जानिए क्या कहा