IND vs SA 1st T20: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच डरबन में खेला जाएगा मैच, जानें कब और कहां देख पाएंगे फ्री
India vs South Africa 1st T20: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच डरबन में खेला जाएगा. फैंस इस मैच को फ्री में देख पाएंगे.
India vs South Africa 1st T20: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को डरबन में खेला जाएगा. इसके लिए सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार है. भारत अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा के साथ रिंकू सिंह को प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकता है. दिलचस्प बात यह है कि यह मुकाबला फैंस फ्री में लाइव देख सकेंगे. भारत-दक्षिण अफ्रीका का मैच टीवी के साथ-साथ मोबाइल ऐप पर भी देखा जा सकेगा.
भारत-दक्षिण अफ्रीका का मैच भारत के समय के अनुसार रात 8.30 बजे से खेला जाएगा. वहीं लोकल टाइम जोन की बात करें तो यह शाम 5 बजे से शुरू होगा. लोकल टाइम जोन दक्षिण अफ्रीका का माना जाएगा, क्यों कि यह मैच उसी देश में खेला जाएगा. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. इसका पहला मैच शुक्रवार को डरबन के किंग्समीड में खेला जाएगा.
फैंस फ्री में लाइव देख सकेंगे मैच -
भारत-दक्षिण अफ्रीका का मैच फैंस फ्री में देख सकेंगे. लेकिन इसके लिए स्मार्टफोन में जियो ऐप डाउनलोड करना होगा. भारत-दक्षिण अफ्रीका के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप पर होगा. इसके लिए किसी तरह का चार्ज नहीं देना होगा. दर्शक टीवी पर भी मैच देख पाएंगे. इसका लाइव प्रसारण टीवी चैनल स्पोर्ट्स 18 पर होगा.
भारत की टीम में इन्हें मिली है जगह -
टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया है. हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, संजू सैमसन और अर्शदीप सिंह को टीम में जगह मिली है. इनके साथ-साथ आवेश खान, रवि बिश्नोई, विजयकुमार, रमनदीप सिंह, अभिषेक शर्मा और रिंकू सिंह को भी मौका दिया गया है.
भारत-दक्षिण अफ्रीका टी20 मैच के लिए टीमें -
भारत - सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार, अवेश खान, यश दयाल ,रिंकू सिंह
दक्षिण अफ्रीका - एडिन मार्करम (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, मार्को जानेसन, पैट्रिक क्रूगर, डोनोवन फरेरा, हेनरिक क्लासेन, रयान रिकेलटन, ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, केशव महाराज, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबायोमजी पीटर
यह भी पढ़ें : IPL 2025 Mega Auction: ऑक्शन में इन चार खिलाड़ियों पर पैसा लुटा सकती है RCB, डिविलियर्स ने दिया सुझाव