IND vs SA 1st T20: पूरे तीन महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय टीम (Team India) की वापसी हो रही है. टीम इंडिया आज दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का पहला मुकाबला खेलेगी. यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7 बजे शुरु होगा. मैच के पहले टीम इंडिया के दो अहम खिलाड़ी पूरी सीरीज से बाहर हो चुके हैं. ऐसे में प्लेइंग इलेवन (Playing Eleven) में बड़ा फेरबदल होगा. इसी के साथ पिच और मौसम का मिजाज इस मुकाबले को किस हद तक प्रभावित करेगा, यह सब जानकारी यहां पढ़ें...


केएल राहुल और कुलदीप यादव बाहर, ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन
सीरीज शुरू होने के ठीक एक दिन पहले भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल और स्पिनर कुलदीप यादव चोट के चलते पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. केएल राहुल की जगह ऋषभ पंत को टीम की कमान सौंपी गई है. वहीं हार्दिक पांड्या उप कप्तान बनाए गए हैं. केएल राहुल के बाहर होने के बाद संभव है कि टीम इंडिया रुतुराज गायकवाड़ को सलामी बल्लेबाज के तौर पर शामिल करे. वहीं कुलदीप यादव के बाहर होने से अक्षर पटेल के प्लेइंग इलेवन में शामिल होने की पूरी-पूरी संभावना है.


भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: ऋषभ पंत (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक.


दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, टेंबा बावुमा (कप्तान), एडन मार्करम, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, तबरेज शम्सी, कगिसो रबाडा, एनरिक नोर्त्या, मार्को यान्सिन. 


पिच और मौसम का मिजाज
अरुण जेटली स्टेडियम का विकेट सूखा है. ऐसे में तेज गेंदबाजों के मुकाबले स्पिनर्स को ज्यादा मदद मिल सकती है. भारत के युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल किफायती साबित हो सकते हैं. दक्षिण अफ्रीका के पास भी तबरेज शम्सी और केशव महाराज जैसे अच्छे स्पिनर हैं, जो यहां उलटफेर करने की ताकत रखते हैं. दिल्ली का मौसम आज साफ है यानी बारिश के कोई आसार नहीं है. गर्मी अधिक रहेगी. शाम के समय तापमान 35 से ज्यादा रहेगा. 


टॉस की भूमिका: इस मैच में टॉस की भूमिका कोई खास नजर नहीं आ रही है. अब तक यहां हुए 6 टी20 इंटरनेशनल में तीन मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है जबकि तीन मैच चेज करने वाली टीम ने जीते हैं. 


हेड टू हेड: अब तक भारत और दक्षिण अफ्रीका (Ind vs SA) के बीच 15 टी20 मुकाबले हुए हैं. इनमें भारतीय टीम को थोड़ी बढ़त हासिल है. भारत ने 9 मैच जीते हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका के हिस्से 6 जीत आई हैं.


यह भी पढ़ें..


Virat Kohli: इंस्टाग्राम पर भी किंग बने कोहली, 20 करोड़ फॉलोअर्स वाले पहले भारतीय


Grand Slams: साल दर साल कैसे चलती रही फेडरर, नडाल और जोकोविच के बीच सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने की रेस, देखिये टाइमलाइन