वेस्टइंडीज़ के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में कमाल करने के बाद अब भारतीय टीम स्वदेश में एक नई शुरुआत करने उतरेगी. विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम आज से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज़ खेलने उतरेगी. जहां पर भारतीय टीम की कोशिश होगी कि वो अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाली टी20 विश्वकप के लिए अपनी तैयारियों का जायदा भी ले.
भारत और मेहमान दक्षिण अफ्रीका के बीच ये मुकाबला आज हिमाचल प्रदेश, धर्मशाला के एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज़ दौरे के बाद पूरी तरह से आत्मविश्वास से भरी हुई है. भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज़ दौरे पर ऐसा कमाल का प्रदर्शन किया कि अगर एक मैच बारिश की वजह से नहीं धुला होता तो वो टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों सीरीज़ में क्लीवस्वीप करती.
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टी20 सीरीज़ में भारतीय टीम ने कमाल का खेल दिखाया. जिससे की भारतीय टीम विश्वकप सेमीफाइनल में न्यूज़ीलैंड के हाथों मिली हार को भुला बैठी. वहीं दूसरी तरफ विश्वकप में बुरी तरह से विफल रहने के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम की कोशिश होगी कि वो एक बार फिर से अपना खोया आत्मविश्वास हासिल कर सके.
मौजूदा समय में भारतीय टीम के पास कमाल की बल्लेबाज़ी लाइनअप है. जिसमें रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाज मौजूद है. वहीं रिषभ पंत और केएल राहुल जैसे युवा बल्लेबाज़ भी है.
जबकि ऑल-राउंडक हार्दिक पांड्या विंडीज़ दौरे से बाहर रहने के बाद एक बार फिर से वापसी कर रहे हैं.
इसके अलावा गेंदबाज़ी में वेस्टइंडीज़ दौरे पर कमाल की गेंदबाज़ी करने वाले नवदीप सैनी समेत खलील अहमद, दीपक चाहर, राहुल चाहर और वाशिंगटन सुंदर जैसे गेंदबाज़ मौजूद हैं.
वहीं दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीकी टीम की कमान युवा अनुभवी बल्लेबाज़ क्विंटन डी कॉक के हाथों में है. जिनके साथ दक्षिण अफ्रीकी विश्व टी20 के लिए नई उम्मीदों के साथ आगे बढ़ना चाहेगी.
टीम की जान उनके अलावा अनुभवी बल्लेबाज़ डेविड मिलर और कगीसो रबाडा जैसे स्टार खिलाड़ी हैं.
जबकि टीम में कई युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है, जिनमें टिम्बा बवूमा, जॉर्न फॉर्ट्यून और एनरिक नॉर्किये जैसे खिलाड़ी भी टीम का हिस्सा हैं.
इससे पहले साल 2018 में आखिरी बार भारत और दक्षिण अफ्रीकी टीमों की टक्कर दक्षिण अफ्रीका में टी20 फॉर्मेट में हुई थी. जहां पर भारत ने सीरीज़ को 2-1 से अपने नाम किया था.
टीम:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, क्रूणाल पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चहर, खलील अहमद, दीपक चहर और नवदीप सैनी.
दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (कप्तान), रासी वान डर डुसैन, टेम्बा बावुमा, जूनियर डाला, बजरेन फॉट्यूइन, बेयुरान हेड्रिक्स, रीज हैड्रिक्स, डेविड मिलर, एनरिक नोर्टजे, आंदिले फेहुलक्वायो, ड्वायन प्रीटोरियस, कागिसो रबादा, तबरेज शम्सी, जॉर्ज लिंडे.
1st T20 IND vs SA: टी20 विश्वकप की तैयारी के लिए दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा भारत
ABP News Bureau
Updated at:
15 Sep 2019 09:54 AM (IST)
IND vs SA: आज धर्मशाला के एचपीसीए क्रिकेट मैदान पर भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज़ का पहला मुकाबला खेला जाएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -