South Africa tour of India 2022: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला (India vs South Africa 1st T20) आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में खेला जाएगा. यह मैच शाम 7 बजे शुरू होगा. मैच से एक दिन पहले केएल राहुल चोटिल होने के कारण सीरीज से बाहर हो गए थे. ऐसे में पंत (Rishabh Pant) को टी20 सीरीज की कमान सौंपी गई है.
अपने कॉलेज पहुंचे पंत
अफ्रीका सीरीज के लिए बायो बबल नहीं बनाया गया है. ऐसे में खिलाड़ी बाहर आ सकते हैं. इसी बीच इस सीरीज के लिए भारतीय टीम के कप्तान ऋषभ पंत मुकाबले से पहले वेंकटेश्वर कॉलेज (Venkateswara College) पहुंचे. पंत ने यहीं से अपनी पढ़ाई पूरी की है.ऋषभ पंत ने दिल्ली के सॉनेट क्लब से क्रिकेट के गुर सीखे.
टीचर्स से मिले पंत
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपनी कॉलेज की पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी के साउथ कैंपस में स्थिति वेंकटेश्वर कॉलेज (Venkateswara College) से की थी. पहले टी20 के लिए पंत दिल्ली में ही हैं ऐसे में वह अपने कॉलेज पहुंच गए. यहां उन्होंने टीचर्स से मुलाकात की. इसका एक फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
भारत: ऋषभ पंत (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.
दक्षिण अफ्रीका: एडेन मारक्रम, डेविड मिलर, रस्सी वैन डेर ड्यूसेन, रेजा हेन्ड्रिक्स, तेम्बा बावुमा, ट्रिस्टन स्टब्स, द्वैत प्रीटोरियस, मार्को जानसेन, हेनरिक क्लासेन, क्विंटन डी कॉक, एनरिक नॉर्खिया, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी नागिदी, तबरेज शम्सी, वेन पार्नेल.
ये भी पढ़ें...
IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका टी-20 सीरीज से बाहर होने के बाद क्या बोले केएल राहुल?
Babar Azam ने तोड़ा Virat Kohli का बड़ा रिकॉर्ड, इस कीर्तिमान को हासिल करने वाले पहले बल्लेबाज बने