India vs South Africa: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज (India vs South Africa T20 Series) का पहला मुकाबला (India vs South Africa 1st T20) गुरुवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में खेला गया. मेहमान टीम ने इस मैच को 7 विकेट से जीत लिया. मैच से एक दिन पहले केएल राहुल चोटिल होने के कारण सीरीज से बाहर हो गए थे. ऐसे में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टी20 सीरीज की कमान सौंपी गई. पंत टी20 में भारत की कमान संभालने वाले 8वें कप्तान बने.
ये समानताएं देखने को मिलीं
पहले मैच में हार के बाद कप्तान पंत ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. पंत विराट कोहली के बाद दूसरे ऐसे भारतीय कप्तान बन गए हैं जिन्होंने टी20 में बतौर कप्तान पहला मैच हारा है. कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ 2017 में पहली बार टी20 में टीम इंडिया की कप्तानी की थी, और भारत यह मैच हार गया था. इसके अलावा भी पंत और विराट के पहले टी20 मुकाबले में काफी समानताएं देखने को मिली हैं.
7 विकेट से हारे दोनों मुकाबले
विराट कोहली (virat kohli) और ऋषभ पंत (rishabh pant) को अपने पहले टी20 मैच में 7 विकेट से हार मिली. दोनों ही अपनी कप्तानी में लक्ष्य का बचाव करने में असफल रहे. पंत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में कप्तानी करते हुए अपने पहले मैच में 29 रन बनाए. विराट कोहली ने भी इंग्लैंड के खिलाफ इतने ही रन कप्तानी के अपने पहले टी20 मैच में बनाए थे.
ये भी पढ़ें...
IND vs SA 1st T20: आवेश खान की रफ्तार का कहर, दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी का बैट टूटा- Watch
IND vs SA 1st T20: भारतीय टीम की कमान संभाल रहे ऋषभ पंत ने कप्तानी को लेकर कही ये बात