Indian Cricket Team, T20 World Cup 2024: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच डरबन में पहला टी20 बारिश के चलते रद्द हो गया. पहला टी20 रद्द होना भारत के लिए बड़ी मुश्किल साबित हो सकता है क्योंकि 2024 में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले अब भारतीय टीम के पास सिर्फ 5 टी20 मुकाबले बाकी रह गए हैं. अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 से पहले टीम इंडिया के पास वर्ल्ड तक जाने के लिए कुल 6 टी20 मुकाबले थे, जिसमें एक रद्द हो गया. 


अफ्रीका दौरे के बाद टीम इंडिया जनवरी में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी20 मैचों की घरेलू सीरीज़ खेलेगी, जो 2024 टी20 विश्व कप से पहले फॉर्मेट की उनकी आखिरी सीरीज़ होगी. विश्व कप से पहले टी20 फॉर्मेट के कम मैच खेलना टीम इंडिया के लिए मुश्किल बन सकता है. हाल ही में भारतीय टीम ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गंवाया था. ऐसे में टीम इंडिया टी20 विश्व को हर हाल में अपने नाम करना चाहेगी. 


टी20 विश्व कप जीतने के लिए टीम इंडिया कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहेगी, जिसके लिए तैयारी सबसे अहम होगी. ऐसे में अगले पांच मैचों को टीम इंडिया पूरा खेलना चाहेगी. हालांकि विश्व कप से पहले आईपीएल 2024 खेला जाएगा, जिसमें भारतीय टीम के खिलाड़ी अलग-अलग फ्रेंचाइज़ी से खेलेंगे. टी20 फॉर्मेट में खेला जाने वाला आईपीएल भी भारतीय खिलाड़ियों ने फायदेमंद साबित हो सकता है. 


2022 में गंवाया था टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल


बता दें कि टीम इंडिया ने 2022 में खेले टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट से गंवा दिया था. वहीं इस बार वेस्टइंडीज़ और अमेरिका में खेले जाने वाले 2024 टी20 विश्व कप में टीम इंडिया गलती के लिए कोई भी गुंजाइश नहीं छोड़ना चाहेगी. गौरतलब है कि टीम इंडिया ने 2013 में आखिरी आईसीसी ट्रॉफी जीती थी. 


 


ये भी पढे़ं...


IND vs SA: टीम इंडिया के लिए झटका! टी20 के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ भी मिस कर सकता है स्टार गेंदबाज़