IND vs SA T20I: भारत-दक्षिण अफ्रीका पहला टी20 आज, जानें पिच रिपोर्ट, मैच प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग 11
IND vs SA 1st T20: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20 आज तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा. जानिए इस मैच में किसका पलड़ा भारी है.
India vs South Africa 1st T20 Match Preview: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में आज शाम सात बजे से खेला जाएगा. 2022 टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए दोनों ही टीमों के लिए यह सीरीज काफी अहम है.
इस साल जून में भी पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत दौरे पर आई थी. हालांकि, उस सीरीज में पांचवां और निर्णायक टी20 बारिश के कारण धुल जाने के बाद सीरीज 2-2 से ड्रॉ पर समाप्त हुई थी.
पिच रिपोर्ट
तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मुफीद बताई जा रही है. हालांकि, शुरुआती ओवरों में यहां तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलने की उम्मीद है. वहीं ओस की भूमिका यहां भी काफी अहम रहने वाली है. ऐसे में जो भी टीम टॉस जीतेगी, वो पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी.
लाइव टेलीकास्ट कहां देखें?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले पहले टी20 को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे. मैच स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी और स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी हिंदी पर देखने के लिए उपलब्ध होंगे. इसके साथ ही डिजनी+हॉटस्टार एप पर इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल.
दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन- क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीज़ा हेन्ड्रिक्स, टेंबा बावुमा (कप्तान), रीली रोसो, एडन मार्करम, डेविड मिलर, ड्वेन प्रिटोरियस, तबरेज़ शम्सी, एनरिक नॉर्टजे, कगीसो रबाडा और लुंगी नगिदी.
यह भी पढ़ें-
Irani Cup: मयंक अग्रवाल और उमरान मलिक की टीम में वापसी, यशस्वी जायसवाल और सरफराज खान को भी मिला मौका