दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में RCB के दो गेंदबाजों की चमक सकती है किस्मत, डेब्यू कैप मिलने की उम्मीद
IND vs SA 1st T20I: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. सीरीज के पहले ही मुकाबले में टीम इंडिया के लिए RCB के दो तेज गेंदबाज डेब्यू कर सकते हैं.
IND vs SA 1st T20I, RCB Bowler Might Debut: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी 08 नवंबर, शुक्रवार को डरबन में खेला जाएगा. इस मुकाबले में आरसीबी के दो तेज गेंदबाजों की किस्मत चमक सकती है, जिसमें यश दयाल और विजयकुमार वैशाख का नाम शामिल है. दोनों ही तेज गेंदबाद आज टीम इंडिया की कैप पहन सकते हैं.
यश दयाल को इससे पहले भी कुछ सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया है, लेकिन उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिला. वहीं विजयकुमार वैशाख को दक्षिण अफ्रीका दौरे के जरिए पहली बार टीम इंडिया में शामिल किया गया है. विजय रणजी ट्रॉफी 2024-25 में कर्नाटक के लिए खेल रहे थे. इसी बीच उन्हें टीम इंडिया में शामिल कर लिया गया.
आरसीबी ने विजयकुमार वैशाख को किया रिलीज
कुछ दिन पहले आईपीएल की सभी टीमों ने रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की थी. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से सिर्फ तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया गया, जिसमें विजयकुमार वैशाख का नाम शामिल नहीं था. विजय ने पिछले सीजन यानी 2024 में बेंगलुरु के लिए चार मैच खेले थे. गौर करने वाली बात यह है कि विजय ने 2023 में आरसीबी के लिए खेलते हुए आईपीएल डेब्यू किया था.
वहीं दूसरी तरफ 2024 के आईपीएल में आरसीबी के साथ जुड़ने वाले यश दयाल को फ्रेंचाइजी ने रिटेन करना का फैसला किया. आज आरसीबी के दोनों ही तेज गेंदबाजों की किस्मत चमक सकती है.
अब तक ऐसा रहा यश और विजय का टी20 करियर
यश दयाल: यश दयाल ने अब तक अपने करियर में 56 टी20 मुकाबले खेल लिए हैं. इन मैचों की 56 पारियों में बॉलिंग करते हुए उन्होंने 29.45 की औसत से 53 विकेट अपने नाम कर लिए हैं, जिसमें बेस्ट बॉलिंग फिगर 3/20 का रहा.
विजयकुमार वैशाख: अब तक विजयकुमार वैशाख ने अपने टी20 करियर में 30 मैच खेल लिए हैं. इन मैचों की 30 पारियों में बॉलिंग करते हुए उन्होंने 20.88 की औसत से 42 विकेट अपने नाम कर लिए हैं, जिसमें उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 3/5 का रहा.
ये भी पढ़ें...