AB de Villiers: साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज और कप्तान एबी डीविलियर्स ने विराट कोहली को आउट करने का तरीका बताया है. दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर गई हुई है, जहां टीम इंडिया टी20 और वनडे सीरीज खेल चुकी है. अब बारी टेस्ट सीरीज की है, जो 26 दिसंबर से शुरू होने वाली है.
डीविलियर्स ने बताया विराट को आउट करने का तरीका
इस सीरीज पर साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों के लिए सबसे बड़ा खतरा विराट कोहली से है, क्योंकि विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका में खेली हर बार की टेस्ट सीरीज में खूब रन बनाए हैं. साउथ अफ्रीका की बाउंस और स्विंग वाली पिच से भी विराट कोहली को कोई फर्क नहीं पड़ता. एक तरफ पूरी इंडियन टीम एक-एक रन के लिए संघर्ष करती है, लेकिन विराट कोहली शतक बना जाते हैं.
इस कारण से शायद एबी डीविलियर्स ने विराट कोहली को आउट करने का एक तरीका बताया है, जिससे शायद साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. दरअसल, पीटीआई से बात करते हुए डीविलियर्स ने कोहली को आउट करने के तरीके के बारे में बात करते हुए कहा कि, "विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों को आउट करने का सिर्फ एक ही तरीका होता है. उन्हें सिर्फ अनऑर्थोडॉक्स तरीके से चौथे स्टंप पर गेंदबाजी करती रहनी चाहिए, और इंतजार करते रहना चाहिए. और फिर उस गेंद का इंतजार करना चाहिए, जिसपर वो गलती करें और उनका विकेट मिल जाए."
तेंदुलकर के साथ भी ऐसा ही होता था: डीविलियर्स
उन्होंने आगे कहा कि, "ऐसा ही तेंदुलकर के साथ भी था. उन्हें स्टंप पर गेंद करके एलबीडब्लू करने का इंतजार करना मूर्खतापूर्ण था. क्योंकि वो मिड-विकेट पर शॉट लगाते रहेंगे. इसलिए उन गेंदों को ऑफ-स्टंप के बाहर (विराट के लिए) फेंकें और एक के लिए इंतजार करें."