IND vs SA 1st Test: साउथ अफ्रीका के सेंचुरियन में लगातार दूसरी सेंचुरी लगाने वाले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने सोशल मीडिया पर ट्रोल्स से निपटने के अपने तरीके के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि किसी भी अन्य खिलाड़ी की तरह वहब भी नेगटिव कमेंट्स से प्रभावित होते हैं.


राहुल ने कहा कि इस साल की शुरुआत में चोट के कारण उन्हें अपने "दिमाग" पर काम करने का समय मिला और उन्हें इस चीज का एहसास हुआ कि बल्ले को बात करने देना सोशल मीडिया पर नकारात्मकता को दूर करने का एक अच्छा तरीका है.


साल की शुरुआत में हुए थे बाहर


सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका और भारत के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन शानदार शतक लगाने के बाद केएल राहुल ने इस बात का खुलासा किया है. केएल राहुल इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान बीच में ही बाहर हो गए थे. उसके बाद केएल राहुल ने अब टेस्ट फॉर्मेट में वापसी की है, और करते ही एक शानदार शतक लगा दिया.


आपको बता दें कि केएल राहुल आईपीएल के दौरान भी चोटिल हो गए थे, और फिर कई महीनों तक क्रिकेट नहीं खेल पाए थे. इसी कारण वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप टीम का भी हिस्सा नहीं थे. हालांकि, उन्होंने एशिया कप से वापसी की और कमाल की बल्लेबाजी करके दिखाया कि उन्होंने इस साल अपनी चोट से उबरने के दौरान अपनी गेमिंग स्किल्स पर भी काफी काम किया है. 


एशिया कप से की शानदार वापसी


केएल राहुल ने एशिया कप में कई शानदार पारियां खेली, और उसके बाद उन्होंने वर्ल्ड कप में भी ना सिर्फ नंबर-5 की भूमिका को बड़ी अच्छी तरीके से निभाया बल्कि विकेटकीपिंग से भी कमाल कर दिया है. केएल राहुल डीआरएस लेने के लिए भी कप्तान को ज्यादातर बिल्कुल सटीक सलाह देते हैं.


बहरहाल, सेंचुरियन में चल रहे टेस्ट मैच की बात करें तो भारत ने पहली पारी में केएल राहुल के शतक की मदद से कुल 245 रन बनाए थे, लेकिन साउथ अफ्रीका ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 256 रन बना लिए थे. साउथ अफ्रीका की ओर से डीन एल्गर हर बार की तरह एक बार फिर चट्टान की तरह क्रीज़ पर अड़े हुए हैं, और 140 रन पर नाबाद हैं.


यह भी पढ़ें:  केएल राहुल ने सेंचुरियन में सेंचुरी लगाकर बनाया एक खास रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले विदेशी बल्लेबाज