IND vs SA: सेंचुरियन टेस्ट के तीसरे दिन कैसे होगी टीम इंडिया की वापसी? जानें जीत के लिए क्या करेगी रोहित की सेना
IND vs SA Test Match: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रहे सेंचुरियन टेस्ट मैच के तीसरे दिन रोहित शर्मा की टीम को वापसी करनी ही होगी, वरना उनके हाथ से यह टेस्ट मैच निकल सकता है.

Rohit Sharma: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को अगर पहली बार साउथ अफ्रीका में सीरीज जीतनी है, तो उन्हें सेंचुरियन टेस्ट मैच के तीसरे दिन अपना बेस्ट खेल खेलना होगा. साउथ अफ्रीका के दौरे पर गई टीम इंडिया मेज़बान टीम के साथ सेंचुरियन के मैदान पर सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेल रही है.
मेज़बान टीम ने हासिल की बढ़त
इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी की और पहली पारी में 245 रन बनाए, लेकिन साउथ अफ्रीका ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 256 रन बना लिए थे, और 11 रन की बढ़त भी हासिल कर ली थी. साउथ अफ्रीका के ओपनर बल्लेबाज डीन एल्गर 140 रन बनाकर क्रीज़ पर डटे हैं. ऐसे में टीम इंडिया के हाथ से यह मैच निकलता जा रहा है.
अगर भारतीय क्रिकेट टीम को इस मैच में वापसी करनी है तो मैच के तीसरे दिन किसी भी कीमत में वापसी करनी होगी, वरना टीम इंडिया इस मैच को हार भी सकती है. ऐसे में आइए जानते हैं कि रोहित शर्मा की टीम को यहां से इस मैच को जीतने के लिए क्या करना होगा.
सेंचुरियन टेस्ट मैच में अभी तक सिर्फ 2 दिन हुए हैं, और मैच की डेढ़ पारी खत्म हो गई है. इसका मतलब इस मैच में अभी बहुत समय बाकी बचा है. ऐसे में टीम इंडिया को इस मैच में वापसी करने के लिए तीसरे दिन के पहले सत्र में कमाल का क्रिकेट खेलना होगा. टीम इंडिया को सुबह की मौसम और परिस्थितियों का फायदा उठाकर अटैकिंग गेंदबाजी और फील्डिंग करनी होगी.
डीन एल्गर पर करना होगा अटैक
रोहित की टीम को 140 रन पर नाबाद खेल रहे डीन एल्गर को आउट करने की कोशिश करनी होगी, क्योंकि नया दिन हर बल्लेबाज के लिए नया होता है, उसे फिर से क्रीज़ पर सेट होने में समय लगता है फिर चाहे वह 140 रनों पर ही नाबाद क्यों ना हो. ऐसे में टीम इंडिया के गेंदबाजों, और फील्डर्स को डीन एल्गर को दोबारा सेट होने का मौका ही नहीं देना है.
इसके अलावा भारतीय गेंदबाज दूसरी छोर से मार्को यानसेन समेत निचले क्रम के अन्य बल्लेबाजों को जल्द से जल्द आउट करने की कोशिश करेंगे, ताकि बढ़त ज्यादा बढ़ी ना हो. साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा चोटिल हैं, ऐसे में अगर वह बल्लेबाजी नहीं कर पाएंगे, तो टीम इंडिया को मेज़बान टीम के सिर्फ 9 बल्लेबाजों को ही आउट करना होगा.
तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों का पहला लक्ष्य अगले 50 रनों के भीतर साउथ अफ्रीका को ऑल-आउट करना होगा. उसके बाद भारतीय बल्लेबाजों को जिम्मेदारी उठानी होगी, और दूसरी पारी में कम से कम 350 से ज्यादा रन बनाने होंगे, ताकि साउथ अफ्रीकी टीम को उनकी दूसरी पारी में 300 से ज्यादा रनों का लक्ष्य दे सके.अगर रोहित शर्मा की सेना ऐसा कर पाती है, तो उन्हें सेंचुरियन में चल रहे इस टेस्ट मैच में जीत और सीरीज में 1-0 की बढ़त मिल सकती है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

