IND vs SA: अफ्रीका में निकली भारत के टॉप ऑर्डर की हवा, रोहित, जायसवाल और गिल का बल्ला रहा खामोश
IND vs SA 1st Test: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट में भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर पूरी तरह फ्लॉप रहा.
![IND vs SA: अफ्रीका में निकली भारत के टॉप ऑर्डर की हवा, रोहित, जायसवाल और गिल का बल्ला रहा खामोश IND vs SA 1st Test Indian Cricket Team top order Rohit Sharma Yashasvi Jaiswal and Shubman Gill flop at Centurion IND vs SA: अफ्रीका में निकली भारत के टॉप ऑर्डर की हवा, रोहित, जायसवाल और गिल का बल्ला रहा खामोश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/28/b7c75a81707ff691a4f6808c538db43e1703773932325582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indian Cricket Team Top Order Flop: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट सेंचुरियन में खेला जा रहा है. मुकाबले में अब तक मेज़बान अफ्रीका टीम इंडिया पर हावी दिखी है. सेंचुरियन टेस्ट में भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर दोनों ही पारी में बुरी तरह फ्लॉप हुआ. भारत के लिए दोनों ही पारियों में टॉप आर्डर का कोई भी बल्लेबाज़ 30 रनों का आंकड़ा पार नहीं कर सका. यानी भारत के लिए दोनों ही पारियों में शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा में से कोई भी 30 रनों तक नहीं पहुंचा.
मुकाबले में मेज़बान अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था. पहली पारी में बैटिंग के लिए उतरी भारतीय टीम 245 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. इस पारी में भारतीय टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज़ यानी रोहित शर्मा, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल सस्ते में निपटे. पहली पारी में रोहित शर्मा ने 05 रन स्कोर किए. इसके अलावा यशस्वी जायसवाल ने 17 और शुभमन गिल ने 02 रन बनाए थे.
इसके बाद दूसरी पारी में एक बार फिर टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर जल्दी धवस्त हो गया. इस दूसरी पारी में शुभमन गिल ने सबसे ज़्यादा 26 रन बनाए. इसके अलावा यशस्वी जायसवाल ने 05 रन बनाए. वहीं रोहित शर्मा बिना खाता खोले पवेलियन लौटे.
पहली पारी में अफ्रीका ने मचाया धमाल
अफ्रीका ने पहली पारी में 408 रन बनाए थे. टीम के लिए अनुभवी बल्लेबाज़ डीन एल्गर ने 185 रन स्कोर किए थे, जिसमें उन्होंने 28 चौके लगाए थे. इसके अलावा ऑलराउंडर मार्को यानसेन ने 11 चौके और 1 छक्के की मदद से 84 रन बनाए थे. वहीं बेडिंघम ने 7 चौके और 2 छक्के लगाकर 56 रन बनाए थे. इस दौरान भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज़्यादा 4 विकेट झटके. इसके अलावा सिराज ने 2 विकेट अपने खाते में डाले. वहीं शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा और आर अश्विन ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)