Team India Captain Virat Kohli: भारत और दक्षिण अफ्रीका (Ind vs SA) के बीच टेस्ट सीरीज (Test Series) का पहला मुकाबला सेंचुरियन (Centurion) में खेला जा रहा है. ये मुकाबला रोमांचक मोड़ पर है. मैच के पांचवें दिन जीत के लिए टीम इंडिया (Team India) को 6 विकेट चाहिए तो दक्षिण अफ्रीका (South Africa) को 211 रन. चौथे दिन खेल का खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका ने 4 विकेट के नुकसान पर 94 रन बनाए थे. दक्षिण अफ्रीका के लिए राहत की बात है कि उसके कप्तान डीन एल्गर क्रीज पर हैं और 52 रन पर नाबाद हैं.
चौथे दिन का खेल खत्म होने के पहले मैदान पर कुछ ऐसा घटा जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया. दरअसल कप्तान विराट कोहली ने चौथे दिन का आखिरी ओवर जसप्रीत बुमराह को थमाया. दिन के आखिरी ओवर से पहले दक्षिण अफ्रीका के बैटर केशव महाराज अपना विकेट बचाने की कोशिश में जुट गए थे.
उन्होंने अंपायर से खराब रोशनी की शिकायत की. ये बात विराट कोहली ने सुन ली. विराट कोहली ने इसके बाद बुमराह को कहा कि महाराज को इसी ओवर में आउट करना है. विराट कोहली ने कहा, ‘आउट करेंगे इसको, आउट करना है इसको.’ बस फिर क्या था बुमराह ने कप्तान की बात को मानते हुए उसी ओवर में केशव महराज को पवेलियन भेज दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल रहो रहा है.
केशव महाराज 19 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें बुमराह ने क्लीन बोल्ड किया. इस पारी में जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की है. उन्होंने 11.5 ओवर फेंके हैं और 22 रन देकर 2 विकेट लिए हैं.
ये भी पढ़ें- Ross Taylor Retirement: शतक जड़ने के बाद जीभ निकालकर चिढ़ाते हैं रॉस टेलर, जश्न मनाने के तरीके में छिपा है ये राज
भारतीय टीम के स्टार स्पिनर Kuldeep Yadav को मिली यूपी की कमान, जुलाई में खेला था आखिरी इंटरनेशनल मैच