IND vs SA: सेंचुरियन टेस्ट में संकटमोचक बने केएल राहुल, कई पूर्व क्रिकेटर्स ने की भरपूर तारीफ
KL Rahul: सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया की हालत खराब हो गई, लेकिन केएल राहुल संकटमोचक बनकर आए, और टीम इंडिया की मुश्किलों को कुछ कम कर दिया है.
![IND vs SA: सेंचुरियन टेस्ट में संकटमोचक बने केएल राहुल, कई पूर्व क्रिकेटर्स ने की भरपूर तारीफ IND vs SA 1st Test KL Rahul became the trouble-shooter in Centurion Test, many former cricketers praised him a lot including Ravi Shastri and Sunil Gavaskar IND vs SA: सेंचुरियन टेस्ट में संकटमोचक बने केएल राहुल, कई पूर्व क्रिकेटर्स ने की भरपूर तारीफ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/27/85d1727619bad8fbf39588a47506f3ce1703644132619344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs SA 1st Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन के मैदान पर टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया ने 8 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए हैं, जिसमें केएल राहुल 70 रन बनाकर नाबाद हैं. केएल राहुल की इस पारी ने टीम इंडिया को मुश्किल से निकाला है, और स्कोर को 200 के पार भी पहुंचा दिया है, क्योंकि एक वक्त टीम का स्कोर सिर्फ 121 रन पर 6 विकेट था.
केएल राहुल ने खेली संकटमोचक पारी
केएल राहुल की इस पारी ने टीम इंडिया को इस मैच में बनाए रखा है, और इसलिए टीम इंडिया के कई पूर्व क्रिकेटर उनके इस संकतमोचक पारी की जमकर तारीफ कर रहे हैं. टीम इंडिया के बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने केएल राहुल की पारी के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि, "राहुल हमारे लिए संकटमोचक साबित हो रहे हैं. हर बार, कठिन परिस्थितियों में वह हमें अच्छी तरह से संभालते हैं. वह कुछ खास नहीं करते, लेकिन अपने गेम प्लान्स को लेकर बिल्कुल स्पष्ट थे. उन्होंने अच्छी गेंदों को डिफेंड किया और सही गेंदों पर आक्रमण किया."
संजय मांजरेकर ने की तारीफ
भारत के एक अन्य पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत करते हुए कहा कि, "यह साल केएल राहुल के लिए वैसा साल रहा है, जिसमें आप जानते थे कि अगर उन्हें टेस्ट के मध्यक्रम में मौका मिलता है, तो वह अच्छा करेंगे. उनकी सोच थोड़ी अलग है. एशिया कप से वापसी करने के बाद वह पहले से ज्यादा रिलेक्स लग रहे हैं, और वर्ल्ड कप में बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग दोनों में शानदार प्रदर्शन किया." उन्होंने आगे कहा कि, "साउथ अफ्रीका की परिस्थितियों में, सलामी बल्लेबाज के रूप में अपनी ठोस तकनीक के कारण राहुल के लिए चुनौतियां मैनेजेबल थी."
उन्होंने बल्लेबाजी को आसान बना दिया
टीम इंडिया के पूर्व कोच और कमेंटेटर रवि शास्त्री ने केएल राहुल के बारे में स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि, ''उन्होंने बल्लेबाजी को आसान बना दिया है. जब आप उनके फुटवर्क और संतुलन को देखते हैं, तो यह काफी अद्भुत था. यह पारी यह भी दिखाती है कि टेस्ट मैच क्रिकेट में यह नंबर (नंबर-6) उनके लिए सही है. मुझे लगता है कि वह मध्यक्रम में भारत के लिए काफी रन बनाएंगे."
इसी केएल राहुल का इंतजार था
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भी केएल राहुल की खूब तारीफ की, और स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि, “हम उनकी प्रतिभा के बारे में लंबे समय से जानते हैं, लेकिन हमें यह पिछले आठ, नौ महीनों में देखने को मिल रहा है, जब से वह आईपीएल में लगी भयानक चोट से वापस आए हैं, तब से यह एक अलग केएल राहुल है. यह वह राहुल है जिसे देखने के लिए हम लंबे समय से उत्सुक हैं और उसे देखकर बहुत आनंद आता है. मैंने कमेंट्री में भी कहा था कि यह अर्धशतक मेरे लिए एक शतक जितना ही अच्छा है."
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)