Team India: भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच पहला टेस्ट मुकाबला सेंचुरियन में खेला जा रहा है. पहले दिन भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए 3 विकेट खोकर 272 रन बनाए. लेकिन दूसरे दिन सेंचुरियन में भी रुक-रुककर बारिश होती रही, जिसकी वजह से खेल नहीं हो सका. भारत की तरफ से अपना मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने 60 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि दूसरे ओपनर केएल राहुल (KL Rahul) 122 रन और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) 40 रन बनाकर नाबाद हैं. भारतीय टीम इस मैच में मजबूत स्थिति में है. देखना दिलचस्प होगा कि तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाज कैसा प्रदर्शन करेंगे.
केएल राहुल ने बनाए कई रिकॉर्ड
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करने वाले केएल राहुल ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. वे वसीम जाफर के बाद 14 साल बाद दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर शतक लगाने वाले ओपनर बने. इसके अलावा वे एशिया के बाहर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले ओपनर्स में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. राहुल इस वक्त अच्छी लाइन में नजर आ रहे हैं और उम्मीद है कि वे इस मैच में दोहरा शतक जड़ेंगे.
एशिया के बाहर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय ओपनर्स
एशिया महाद्वीप के बाहर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले ओपनर्स की लिस्ट में टॉप पर सुनील गावस्कर हैं. गावस्कर ने 81 पारियों में 15 शतक जड़े हैं. दूसरे नंबर पर केएल राहुल हैं, जिन्होंने 34 पारियों में 5 शतक लगाए हैं. तीसरे और चौथे नंबर पर वीनू मांकड़ और रवि शास्त्री हैं, जिन्होंने 19-19 पारियों में ओपनिंग करते हुए तीन-तीन शतक लगाए हैं. अगर राहुल इसी हिसाब से बल्लेबाजी करते रहे तो वे सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं. अभी राहुल के पास लंबा समय है, जिसमें वे कई रिकॉर्ड बना सकते हैं.