IND vs SA 1st Test: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
IND vs SA Test Series: भारत (IND) और दक्षिण अफ्रीका (SA) के बीच 26 दिसंबर से तीन मैचों की सीरीज का आगाज हो जाएगा. दोनों टीमें इस वक्त प्रैक्टिस में जुटी हुई हैं.
Team India: भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच रविवार से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन में खेला जाएगा. भारतीय टीम इसके लिए कई दिन पहले से प्रैक्टिस कर रही है. कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) खिलाड़ियों को अहम टिप्स दे रहे हैं. पिछले 29 सालों से दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर भारतीय टीम टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है, ऐसे में इस बार टीम की नजरें इतिहास रचने पर होंगी. विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई में भारतीय टीम इस सीरीज को यादगार बनाने की कोशिश करेगी. जान लेते हैं मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है.
मयंक और राहुल कर सकते हैं ओपनिंग
मयंक अग्रवाल और केएल राहुल भारतीय टीम की तरफ से ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं. पिछले दिनों रोहित शर्मा चोटिल होकर इस सीरीज से बाहर हो गए थे. इसके अलावा मिडिल ऑर्डर में चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली टीम को मजबूती देने का काम कर सकते हैं. दोनों ही खिलाड़ी काफी अनुभवी हैं और इससे टीम को फायदा होने की उम्मीद है.
इन खिलाड़ियों को लेकर असंजमस की स्थिति
भारतीय सीनियर खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे को अगले मैच में मौका मिलेगा या नहीं? फिलहाल यह टीम मैनेजमेंट के लिए बड़ा सवाल बना हुआ है. रहाणे काफी सीनियर खिलाड़ी हैं और उन्होंने विदेशों में अच्छा किया है, ऐसे में उन्हें ड्राप करना आसान नहीं होगा. श्रेयस अय्यर और हनुमा विहारी भी इस लाइन में लगे हुए हैं. देखने वाली बात हो गई कि इन तीन खिलाड़ियों में से किसे मौका मिलेगा. दूसरी तरफ तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा पिछले कई मुकाबलों में लय में नजर नहीं आए, ऐसे में उन्हें टीम में जगह मिलना काफी मुश्किल लग रहा है. उनकी जगह मोहम्मद सिराज को मौका दिया जा सकता है.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल (उप-कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे/श्रेयस अय्यर/हनुमान विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, आर अश्विन, जयंत यादव, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा/मोहम्मद सिराज.