IND vs SA 1st Test Live: भारत की उम्मीदों पर फिरा 'पानी', बारिश की वजह से दूसरे दिन का खेल हुआ रद्द

IND vs SA: भारतीय टीम (IND) ने पहले दिन 3 विकेट खोकर 272 रन बनाए. ओपनर मयंक अग्रवाल और केएल राहुल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई. 

ABP Live Last Updated: 27 Dec 2021 05:50 PM
भारत के लिए ''झटका', अब तीसरे दिन का करना होगा इंतजार

भारतीय टीम पहले दिन अच्छी स्थिति में पहुंच चुकी थी और दूसरे दिन बड़ा स्कोर बनाने मैदान पर उतरने वाली थी, लेकिन बारिश ने पूरा खेल बिगाड़ दिया. अब तीसरे दिन भारत जल्द से जल्द बड़ा स्कोर बनाना चाहेगा, ताकि दक्षिण अफ्रीकी टीम को पहली पारी में कम स्कोर पर समेटा जा सके. 

बारिश की वजह से दूसरे दिन का खेल रद्द

एक बार फिर शुरू हुई बारिश, खिलाड़ियों ने किया लंच

खेल जैसे ही शुरू होने वाला था, वैसे ही एक बार फिर बारिश होने लगी. इसके बाद लंच करने का फैसला लिया गया. जैसे ही बारिश बंद होगी वैसे ही खेल शुरू होने की संभावना है. बीसीसीआई ने अपने ट्विटर अकाउंट से यह जानकारी दी है. 

अब तक शुरू नहीं हो सका मैच, बारिश ने धोया पहला सेशन

सेंचुरियन में रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिसकी वजह से दूसरे दिन का पहला सेशन काफी प्रभावित हुआ है. अभी तक मैं शुरू नहीं हो सका है और मौसम साफ होने का इंतजार किया जा रहा है. भारतीय टीम चाहेगी कि आज ज्यादा से ज्यादा खेल हो सके ताकि बड़ा स्कोर खड़ा किया जा सके. 

बारिश रुकी, लेकिन थोड़ा देरी से शुरू होगा मैच

सेंचुरियन में बारिश शुरू हो चुकी है, लेकिन मैं थोड़ा देरी से शुरू हो पाएगा, क्योंकि ग्राउंड पर पानी भर चुका है. आज दिन की शुरुआत में ही सेंचुरियन में बारिश हो गई, जिसकी वजह से मैच शुरू होने में देरी हो रही है. 

बारिश से प्रभावित हो सकता है पहला सेशन

सेंचुरियन में हो रही बारिश, मौसम साफ होने का इंतजार

नमस्कार ! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले का आज दूसरा दिन है. पहले दिन भारत ने 3 विकेट खोकर 272 रन बनाए. आज सेंचुरियन में बारिश हो रही है. फिलहाल सभी को मौसम साफ होने का इंतजार है.

बैकग्राउंड

Team India: भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच पहला टेस्ट मुकाबला सेंचुरियन में खेला जा रहा है. पहले दिन टॉस जीतकर कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया. ओपनर मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) और केएल राहुल (KL Rahul) ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई. मयंक 60 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि केएल राहुल पहले दिन 122 रन और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) 40 रन बनाकर नाबाद लौटे. कोहली ने 35 रनों का योगदान दिया, जबकि चेतेश्वर पुजारा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. पहला दिन राहुल के नाम रहा.


भारतीय ओपनर्स ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड


केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने पहली पारी में शतकीय साझेदारी की. इस दौरान मयंक ने अपना अर्धशतक पूरा किया. दोनों ने मिलकर 117 रनों की साझेदारी की. मयंक 60 रन बनाकर आउट हो गए. दोनों बल्लेबाजों ने 11 साल बाद दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर ओपनर्स के तौर पर शतकीय साझेदारी की है. इससे पहले साल 2010 में गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग ने सेंचुरियन में 137 रनों की ओपनिंग साझेदारी की थी. हालांकि सहवाग और गंभीर ने यह कारनामा मैच की दूसरी पारी में किया था.


पहले दिन ऐसी रही दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी 


पहले दिन पूरी तरह भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा रहा और दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज संघर्ष करते हुए नजर आए. विपक्षी टीम की तरफ से लुंगी नगीडी ने 17 ओवर में 45 रन देकर तीन विकेट हासिल किए. उनके अलावा अफ्रीका का कोई भी गेंदबाज विकेट लेने में कामयाबी नहीं हासिल कर सका. कैगिसो रबाडा ने 20 ओवर में 51 रन दिए, लेकिन कोई विकेट नहीं मिला.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.