IND vs SA 1st Test Day 1: भारतीय टीम ने पहले दिन तीन विकेट खोकर बनाए 272 रन, केएल राहुल शतक बनाकर रहे नाबाद
IND vs SA Test Series: भारत (IND) और दक्षिण अफ्रीका (SA) के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा रहा और अफ्रीकी गेंदबाज संघर्ष करते दिखे.
LIVE
Background
Team India: भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच आज से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन में खेला जाएगा. पिछले 29 सालों से दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर भारतीय टीम टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है, ऐसे में इस बार टीम की नजरें इतिहास रचने पर होंगी. विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई में भारतीय टीम इस सीरीज को यादगार बनाने की कोशिश करेगी. टीम इंडिया इस वक्त अच्छी लय में नजर आ रही है. क्रिकेट के तमाम दिग्गजों को भी लगता है कि भारत इस सीरीज को जीतने में सक्षम है.
मयंक और राहुल कर सकते हैं ओपनिंग
मयंक अग्रवाल और केएल राहुल भारतीय टीम की तरफ से ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं. पिछले दिनों रोहित शर्मा चोटिल होकर इस सीरीज से बाहर हो गए थे. इसके अलावा मिडिल ऑर्डर में चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली टीम को मजबूती देने का काम कर सकते हैं. दोनों ही खिलाड़ी काफी अनुभवी हैं और इससे टीम को फायदा होने की उम्मीद है. टीम के सभी खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा था.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल (उप-कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, आर अश्विन, जयंत यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन
डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्करम, कीगन पीटरसन, रासी वान डर डूसन, टेम्बा बावुमा, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), वियान मुल्डर, केशव महाराज, कगीसो रबाडा, डुआने ओलिवियर, लुंगी एनगिडी.
पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 272/3
भारतीय बल्लेबाजों ने पहले दिन शानदार प्रदर्शन किया. केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई. मयंक और राहुल के बीच शतकीय साझेदारी हुई. मयंक 60 रन बनाकर आउट हो गए. चेतेश्वर पुजारी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. केएल राहुल ने विराट कोहली के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. हालांकि कोहली 35 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए. केएल राहुल ने अपना शतक पूरा किया और रहाणे के साथ बड़ी साझेदारी की. पहले दिन का खेल खत्म होने तक राहुल 122 और रहाणे 40 रन बनाकर नाबाद रहे. भारतीय टीम ने पहले दिन 90 ओवर में तीन विकेट खोकर 272 रन बना लिए हैं. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से सभी विकेट लुंगी एनगिडी ने हासिल किए. मैच का दूसरा दिन काफी अहम रहेगा.
85 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 258/3
केएल राहुल और अजिंक्य रहाणे के बीच 50 रनों से ज्यादा की साझेदारी हो चुकी है. राहुल 115 और रहाणे 34 रन बनाकर खेल रहे हैं. 85 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 258/3
भारतीय टीम का स्कोर 80 ओवर के बाद 245/3
केएल राहुल के शतक और मयंक अग्रवाल की अर्धशतकीय पारी की बदौलत टीम इंडिया पहले दिन बेहद मजबूत स्थिति में नजर आ रही है. टीम ने 3 विकेट खोकर 80 ओवर में 245 रन बना लिए हैं. राहुल और अजिंक्य रहाणे इस वक्त क्रीज पर टिके हुए हैं. रहाणे से सभी को काफी उम्मीदें हैं, क्योंकि लंबे समय से वे फ्लॉप चल रहे हैं.
केएल राहुल ने जड़ा शतक, 78 ओवर के बाद स्कोर 238/3
केएल राहुल ने 14 चौके और एक छक्के की मदद से 218 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया. उन्होंने चौका लगाकर सेंचुरी पूरी की. आज का दिन राहुल के नाम रहा है. राहुल के शतक की बदौलत टीम इंडिया ने 78 ओवर में 3 विकेट खोकर 238 रन बना लिए हैं. दूसरे छोर पर अजिंक्य रहाणे टिके हुए हैं.
शतक के करीब पहुंचे केएल राहुल, स्कोर 220 के पार पहुंचा
केएल राहुल इस वक्त 97 रन बनाकर खेल रहे हैं और अपने शतक से केवल 3 रन पीछे हैं. दूसरी तरफ अजिंक्य रहाणे 21 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं. रहाणे काफी तेजी से बल्लेबाजी कर रहे हैं. 75 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 227/3