IND vs SA 1st Test Day 1 Highlights: पहले दिन का खेल हुआ खत्म, भारत का स्कोर 8 विकेट पर 208 रन
IND vs SA Day 1 Highlights: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट का पहला दिन खत्म हो गया. दिन खत्म होने तक टीम इंडिया 208/8 रनों के स्कोर पर पहुंच गई.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट सेंचुरियन में खेला जा रहा है. पहले दिन दिन का खेल खत्म हो गया है. खराब मौसम के कारण पहले दिन महज 59 ओवरों का खेल हो सका. दिन का खेल खत्म होने पर केएल राहुल और मोहम्मद सिराज नाबाद लौटे. केएल राहुल 70 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं, भारत का स्कोर 8 विकेट पर 208 रन है. आज के दिन कगीसो रबाडा ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके. इसके अलावा नांन्द्रे बर्गर को 2 कामयाबी मिली. गेराल्ड कोएट्जी ने 1 विकेट अपने नाम किया.
सेंचुरियन में बारिश के कारण खेल रूक गया है. इस वक्त भारत का स्कोर 8 विकेट पर 208 रन है. भारत के लिए केएल राहुल और मोहम्मद सिराज क्रीज पर हैं. केएल राहुल 70 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं, अब तक मोहम्मद सिराज के बल्ले से पहला रन नहीं आया है.
भारत का आठवां बल्लेबाज पवैलियन लौट गया है. मार्को यॉन्सेन ने जसप्रीत बुमराह को बोल्ड आउट किया. अब भारत का स्कोर 8 विकेट पर 191 रन है. केएल राहुल 53 रन बनाकर क्रीज पर हैं. वहीं, जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज आए हैं.
केएल राहुल ने पचास रनों का आंकड़ा छू लिया है. इस वक्त केएल राहुल 83 गेंदों पर 51 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं, जसप्रीत बुमराह ने 17 गेंदों पर 1 रन बनाए हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 25 रनों की अहम साझेदारी हो चुकी है. भारत का स्कोर 7 विकेट पर 189 रन है.
टीम इंडिया ने जहां पहले सेशन में 91 रनों पर तीन विकेट गंवाए थे. वहीं दूसरा सेशन खत्म होने तक भारत का स्कोर सात विकेट पर 176 रन हो गया है. इस सेशन में भारत ने 4 विकेट गंवाए और 85 रन बनाए. केएल राहुल 71 गेंद में 6 चौके और एक छक्के के साथ 39 रनों पर खेल रहे हैं. वहीं विराट कोहली 38 और शार्दुल ठाकुर 24 व श्रेयस अय्यर 31 रन बनाकर आउट हुए. कगीसो रबाडा ने पंजा खोला. रबाडा अब तक 41 रन देकर पांच विकेट चटका चुके हैं.
एक छोर से लगातार विकेट गिर रहे हैं, लेकिन दूसरे छोर पर केएल राहुल डटे हुए हैं. राहुल 6 चौकों और एक छक्के की मदद से 38 रनों पर पहुंच गए हैं. भारत का स्कोर सात विकेट पर 175 रन हो गया है.
164 के स्कोर पर टीम इंडिया का सातवां विकेट गिर गया है. शानदार बैटिंग कर रहे शार्दुल ठाकुर 33 गेंद में 24 रन बनाकर आउट हो गए. शार्दुल को कगीसो रबाडा ने आउट किया. यह उनका पांचवां विकेट है.
शार्दुल ठाकुर बेहतरीन लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं. वह तीन चौकों की मदद से 21 रन पर पहुंच गए हैं. वहीं केएल राहुल चार चौकों के साथ 23 रन पर हैं. दोनों के बीच 34 रनों की साझेदारी हो चुकी है. भारत का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 155 रन हो गया है.
केएल राहुल और शार्दुल ठाकुर के बीच सातवें विकेट के लिए 27 रनों की साझेदारी हो चुकी है. शार्दुल दो चौकों के साथ 14 रन पर हैं. वहीं राहुल चार चौकों के साथ 23 पर खेल रहे हैं. भारत का स्कोर 6 विकेट पर 148 रन हो गया है.
भारतीय टीम ने 34.6 ओवर में छठा विकेट आर अश्विन के रूप में गंवा दिया. अश्विन को कगीसो रबाडा ने अपना शिकार बनाया. अश्विन ने 2 चौकों की मदद से 8 रन स्कोर किए. 35 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 6 विकेट पर 121 रन हो गया है.
भारतीय टीम ने 34.6 ओवर में छठा विकेट आर अश्विन के रूप में गंवा दिया. अश्विन को कगीसो रबाडा ने अपना शिकार बनाया. अश्विन ने 2 चौकों की मदद से 8 रन स्कोर किए. 35 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 6 विकेट पर 121 रन हो गया है.
107 के स्कोर पर भारत की आधी टीम पवेलियन लौट गई है. कगीसो रबाडा ने विराट कोहली को आउट कर टीम इंडिया को पांचवां झटका दिया. कोहली 64 गेंद में 5 चौकों के साथ 38 रन बनाकर आउट हुए. वहीं रबाडा की यह तीसरी सफलता है.
दूसरे सेशन के पहले ही ओवर में टीम इंडिया ने चौथा विकेट गंवा दिया. 92 के कुल स्कोर पर कगीसो रबाडा ने श्रेयस अय्यर को आउट कर भारत को चौथा झटका दिया. अय्यर 31 रन बनाकर आउट हुए.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट का पहला सेशन खत्म हो गया है. लंच तक भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर 91 रन बना लिए हैं. विराट कोहली 33 और श्रेयस अय्यर 31 रन बनाकर क्रीज पर हैं. इससे पहले रोहित शर्मा (05), यशस्वी जायसवाल (17) और शुभमन गिल (02) रन बनाकर आउट हुए. नांद्रे बर्गर ने दो और कगीसो रबाडा ने एक विकेट झटका.
विराट कोहली और श्रेयस अय्यर दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों का डटकर सामना कर रहे हैं. टीम इंडिया का स्कोर तीन विकेट पर 91 रन हो गया है. कोहली 33 और अय्यर 31 रन पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 67 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो गई है. श्रेयस अय्यर तीन चौकों की मदद से 23 और विराट कोहली चार चौकों के साथ 26 पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 51 रनों की साझेदारी हो चुकी है. भारत का स्कोर तीन विकेट पर 75 रन हो गया है.
विराट कोहली और श्रेयस अय्यर दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों का डटकर सामना कर रहे हैं. भारत का स्कोर अब तीन विकेट पर 55 रन हो गया है. विराट कोहली 3 चौकों के साथ 17 और श्रेयस अय्यर दो चौकों के साथ 12 रन पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 31 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
विराट कोहली और श्रेयस अय्यर से अब बड़ी साझेदारी की उम्मीद रहेगी. अय्यर 2 और कोहली 1 चौका लगा चुके हैं. भारत का स्कोर तीन विकेट पर 38 रन हो गया है.
बॉक्सिंग डे टेस्ट में टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही है. सिर्फ 24 रनों पर भारत ने तीन अहम विकेट गंवा दिए हैं. रोहित शर्मा (05) और यशस्वी जायसवाल (17) के बाद शुभमन गिल भी सिर्फ 02 रन बनाकर आउट हो गए. नांद्रे बर्गर ने दो और रबाडा ने एक विकेट चटकाया.
भारतीय टीम को दूसरा झटका लगा है. आंन्द्रे बर्गर की गेंद पर यशस्वी जयसवाल पवैलियन लौट गए हैं. इस तरह भारत के दोनों ओपनर पवैलियन का रूख कर चुके हैं. वहीं, आंन्द्रे बर्गर को टेस्ट करियर की पहली कामयाबी मिली.
भारत का स्कोर 1 विकेट पर 22 रन है. यशस्वी जयसवाल और शुभमन गिल क्रीज पर हैं. वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पवैलियन का रूख कर चुके हैं. रोहित शर्मा को कगीसो रबाडा ने आउट किया.
मैच के पांचवें ही ओवर में टीम इंडिया को झटका लगा. कगिसो रबाडा ने रोहित शर्मा को पवेलियन भेज दिया. रबाडा की एक शॉर्ट गेद पर रोहित ने हुक शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन वह नंद्रे बर्गर को लॉन्ग लेग पर कैच दे बैठे. रोहित महज 5 रन ही बना पाए.
रोहित शर्मा ने भी अपना खाता खोल लिया है. यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा दोनों एक-एक चौका लगा चुके हैं. भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 9 रन हो गया है.
दक्षिण अफ्रीका के लिए कगीसो रबाडा ने पहला ओवर किया. इस ओवर की लास्ट बॉल पर यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन चौका लगाया. शुभमन गिल तीन नंबर पर खेलने उतरेंगे.
भारत की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा.
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन- डीन एल्गर, एडन मार्करम, टोनी डी ज़ोर्ज़ी, टेम्बा बावुमा (कप्तान), कीगन पीटरसन, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को यानसेन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, कगिसो रबाडा और नांद्रे बर्गर.
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करेगी. भारत के लिए प्रसिद्ध कृष्णा आज डेब्यू कर रहे हैं.
कुछ देर में पहले टेस्ट मैच का टॉस होगा. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को डेब्यू करने का मौका दिया है. उपकप्तान जसप्रीत बुमराह ने कृष्णा को टेस्ट कैप सौंपी.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच समय पर नहीं शुरू हो पाएगा. दरअसल, खराब आउटफील्ड की वजह से अब तक बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच का टॉस नहीं हो सका है. पिच पर कुछ नमी वाले स्थान हैं जिन्हें हेयर-ड्रायर का उपयोग करके सुखाया जा रहा है. खिलाड़ी वॉर्मअप कर रहे हैं. हालांकि, धूप निकल आई है. ऐसे में कुछ देर में टॉस हो सकता है.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच समय पर नहीं शुरू हो पाएगा. दरअसल, खराब आउटफील्ड की वजह से बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के टॉस में देरी होगी. बता दें कि पहले दो दिन सेंचुरियन में बारिश होने की भी संभावना है.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा.
दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन- डीन एल्गर, एडन मार्करम, टोनी डी ज़ोर्ज़ी, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, काइल वेरेन, मार्को यानसेन, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्ज़ी, कगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी.
नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. यहां आपको भारत और दक्षिण अफ्रीका के पहले टेस्ट मैच का लाइव स्कोर और इस मुकाबले से जुड़ी सभी अपडेट्स मिलेंगी.
बैकग्राउंड
South Africa vs India, 1st Test: आज से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज़ होगा. अब से कुछ देर में इस टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच का टॉस होगा. इस टेस्ट को बॉक्सिंग डे टेस्ट कहा जा रहा है. दरअसल, हर साल दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में क्रिसमस के अगले दिन जो टेस्ट मैच खेला जाता है, उसे बॉक्सिंग डे टेस्ट कहा जाता है.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान हैं. वहीं टेंबा बावुमा दक्षिण अफ्रीका टीम की कमान संभालेंगे. दोनों टीमों में सभी सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हो गई है.
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहले टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट
सेंचुरियन की पिच दक्षिण अफ्रीका की सबसे तेज पिचों में से एक है. बादलों के छाए रहने और बारिश के पूर्वानुमान के साथ यह पिच तेज गेंदबाजों के लिए और ज्यादा मददगार साबित हो सकती है. इसे दक्षिण अफ्रीका का किला भी कहा जा सकता है. यहां प्रोटियाज टीम ने 28 में से 22 टेस्ट जीते हैं. हालांकि भारतीय टीम ने यहां अपने पिछले दौरे में 113 रन की जीत दर्ज की थी.
दक्षिण अफ्रीका में अब तक टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है टीम इंडिया
भारतीय टीम पहली बार साल 1992 में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर आई थी. तब से लेकर अब तक उसने यहां 8 टेस्ट सीरीज खेली है. इनमें से उसे एक में भी कामयाबी हासिल नहीं हो सकी है. भारत ने यहां सात सीरीज गंवाई है और एक सीरीज ड्रॉ कराई है. टीम इंडिया को यहां खेले गए 23 टेस्ट मैचों में महज 4 मुकाबलों में ही जीत नसीब हुई है.
भारतीय टीम इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज न जीत पाने का क्रम हर हाल में तोड़ना चाहेगी. इसके लिए टीम इंडिया पिछले एक हफ्ते से जमकर अभ्यास भी कर रही है. वैसे, इस बार दक्षिण अफ्रीका की तुलना में भारतीय टीम बेहद सशक्त भी नजर आ रही है. ऐसे में संभव है कि इस बार यहां टेस्ट में भी भारत बेस्ट निकल जाए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -