IND vs SA 1st Test: गेंदबाजी में इस बदलाव की प्रतीक्षा कर रहे थे नगिडी, इंतजार खत्म होते ही चटका दिए तीन विकेट
IND vs SA 1st Test: सेंचुरियन टेस्ट के पहले दिन दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी नगिडी ने 3 भारतीय बल्लेबाजों को पवलियन भेजा.
![IND vs SA 1st Test: गेंदबाजी में इस बदलाव की प्रतीक्षा कर रहे थे नगिडी, इंतजार खत्म होते ही चटका दिए तीन विकेट IND vs SA 1st Test Lungi Ngidi statement over getting three wickets of India on Centurion Wicket IND vs SA 1st Test: गेंदबाजी में इस बदलाव की प्रतीक्षा कर रहे थे नगिडी, इंतजार खत्म होते ही चटका दिए तीन विकेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/27/77f7aad43bfd6a5d801917391397dbd4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs SA 1st Test: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन में खेला जा रहा है. पहले दिन भारत ने 3 विकेट खोकर 272 रन बनाए. भारत के तीनों ही बल्लेबाजों को तेज गेंदबाज लुंगी नगिडी ने पवेलियन भेजा. मैच खत्म होने के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने यह भी बताया कि ये तीनों विकेट उन्हें कैसे मिले.
नगिडी ने बताया, 'मैं लंच के बाद गेंदबाजी छोर में बदलाव चाहता था. लेकिन सभी गेंदबाजों का अपना-अपना छोर होता है, इसलिए मुझे इंतजार करना पड़ा. मैं दूसरे छोर पर बहुत संघर्ष कर रहा था. मुझे सही दिशा में गेंद फेंकने के लिए भी जुझना पड़ रहा था. फिर जैसी ही मैंने छोर बदला, चीजें ठीक होने लगी'
नगिडी ने यह भी कहा कि अगर 2 गेंदों में उन्हें 2 विकेट मिले हैं तो समझिए इस विकेट पर कुछ भी हो सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि दूसरे दिन सुबह अगर वे 2-3 विकेट और लेने में कामयाब हो जाते हैं तो मैच का पासा पलट सकता है. नगिडी ने कहा, 'गेंद बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में जा रही है. यह हमारे लिए अच्छी बात है. अगर हम भारतीय टीम को 340-350 के अंदर रोकने में कामयाब हो जाते हैं तो मैच में बने रह सकते हैं.'
नगिडी ने यह भी बताया कि सेंचुरियन की विकेट उम्मीद के मुताबिक गेंदबाजी को मदद नहीं कर रही है. उन्होंने कहा, 'दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज विकेट से थोड़ा निराश हैं. यह बहुत कम स्विंग कर रहा है. मुझे भी विकेट से अच्छी स्विंग मिलने की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हो सका.'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)