IND vs SA 1st Test: मयंक के विवादास्पद विकेट पर टीवी अंपायर की हो रही ट्रोलिंग, पूर्व क्रिकेटर ने भी लिए मजे
IND vs SA 1st Test: सेंचुरियन टेस्ट के पहले दिन भारतीय ओपनिंग बैट्समैन मयंक अग्रवाल को थर्ड अंपायर ने एलबीडब्लू आउट दिया था.
![IND vs SA 1st Test: मयंक के विवादास्पद विकेट पर टीवी अंपायर की हो रही ट्रोलिंग, पूर्व क्रिकेटर ने भी लिए मजे IND vs SA 1st Test: Mayank Agarwal Controversial LBW raises question on tv Umpire wasim jaffer cricket fans trolling IND vs SA 1st Test: मयंक के विवादास्पद विकेट पर टीवी अंपायर की हो रही ट्रोलिंग, पूर्व क्रिकेटर ने भी लिए मजे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/27/1ebc458f74c59027e373c9b7a632b05f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs SA 1st Test: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन मे खेला जा रहा है. पहले दिन भारत ने 3 विकेट खोकर 272 रन बनाए. टीम इंडिया को सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और केएल राहुल ने मजबूत शुरुआत दी . दोनों के बीच पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई. इस साझेदारी का अंत एक विवादास्पद फैसले से हुआ. अब इस फैसले पर फैंस सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं.
दरअसल, भारतीय पारी के 41वें ओवर में लुंगी नगिडी की एक गेंद मयंक के पैड पर जा लगी. दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों ने अपील की लेकिन अंपायर ने नॉट आउट का फैसला दिया. इस पर कप्तान डीन एल्गार ने रिव्यू लिया. रिप्ले में भी गेंद टप्पा खाने के बाद लेंग स्टम्प से बाहर जाती हुई नजर आ रही थी लेकिन टीवी अंपायर ने इस पर मयंक को आउट देने का फैसला किया. मयंक इस फैसले पर हैरान थे. भारतीय खेमा भी टीवी अंपायर के इस फैसले पर आश्चर्य में था.
मयंक से मैच के बाद में जब इस पर सवाल पूछा गया तो उनका जवाब था कि अगर वह कुछ बोलेंगे तो वह बेड बुक में आ जाएंगे और उनकी मैच फीस भी कट जाएगी. सोशल मीडिया पर अब मयंक के इस विवादास्पद विकेट को लेकर क्रिकेट फैंस टीवी अंपायर को ट्रोल कर रहे हैं. यूजर्स सवाल कर रहे हैं कि आखिर कैसे कोई टीवी अंपायर रिप्ले में स्टम्प से बाहर जाती दिखाई दे रही गेंद पर खिलाड़ी को एलबीडब्लू दे सकता है. पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर भी इस लिस्ट में शामिल हैं. उन्होंने एक वीडियो पोस्ट कर टीवी अंपायर को ट्रोल किया है.
No way that was hitting. Umpire's call at best. Unlucky Mayank.
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) December 26, 2021
Exclusive footage of the ball tracking operator driving to the ground: #SAvIND pic.twitter.com/ThLf11PPE4
Mayank Agarwal's DRS was suspicious...#MayankAgarwal #DRS #INDvsSA #INDvSA
— Kartik Kudva (@SigmaPurush) December 26, 2021
How come this ball went to stumps!!!#Shame #balltracking #drs #INDvsSA https://t.co/ENV64v791g
— चौबेजी उवाच्🇮🇳 (@mayank_tweets_) December 26, 2021
How on earth was it hitting and not umpires call?????????? #INDvsSA dubious decision #DRS @BCCI @OfficialCSA pic.twitter.com/JpDNGEXk51
— mark rufus (@markrufus007) December 26, 2021
मयंक ने सेंचुरियन टेस्ट में 123 गेंद पर 60 रन बनाए. उन्होंने केएल राहुल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 117 रन की पार्टनरशिप की.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)