IND vs SA 1st Test: मयंक अग्रवाल ने खोला टीम इंडिया की पहले दिन की सफलता का राज, दूसरे दिन का गेम प्लान भी बताया
IND vs SA 1st Test: सेंचुरियन टेस्ट के पहले दिन भारतीय टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों के बीच अच्छी साझेदारियां देखनें को मिलीं. टेस्ट का पहला दिन टीम इंडिया के नाम रहा.
IND vs SA 1st Test: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन में खेला जा रहा है. पहले दिन का खेल टीम इंडिया के पक्ष में रहा. भारतीय बल्लेबाजों ने अच्छी साझेदारियां करते हुए 3 विकेट खोकर 272 रन बनाए. केएल राहुल ने शानदार शतक भी जड़ा. पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने भारत की पहले दिन की सफलता का राज बताया है.
मयंक अग्रवाल ने कहा, 'हम अपने गेम प्लान को लेकर बिल्कुल दृढ़ और अनुशासित थे. हमें पता था कि हमें क्या करना है. हमारे लिए सबसे खास बात यह रही कि अच्छी साझेदारियां होती रहीं. पहले विराट और केएल के बीच और फिर अजिंक्य और केएल के बीच अच्छी पार्टनरशिप हुई. एक के बाद एक बेहतर साझेदारियां पहले दिन की सफलता का कारण रहीं.'
मयंक ने इस दौरान अपने जोड़ीदार केएल राहुल की खूब तारीफें की. उन्होंने कहा, 'उन्हें बहुत अच्छे से पता था कि उनका ऑफ स्टम्प कहां है. वे गेंद की लाइन में आकर उसे बेहद खूबसूरती से छोड़ रहे थे. वे अपने गेम प्लान के प्रति बेहद अनुशासित थे.' मयंक ने इस दौरान दूसरे दिन के गेम प्लान के बारे में भी बात की.
उन्होंने कहा, 'दूसरे दिन का पहला घंटा महत्वपूर्ण होगा. अगर हम इस दौरान विकटें नहीं देते हैं तो हम निश्चित तौर पर एक बड़ा स्कोर खड़ा करेंगे. यहां 400+ रन एक अच्छा स्कोर होगा. दूसरे दिन केएल राहुल (122) और अजिंक्या रहाणे (40) भारतीय पारी को आगे बढ़ाएंगे.