IND vs SA 1st Test: 26 दिसंबर से शुरू होगा महामुकाबला; जानें आखिरी 3 बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में भारत का ऐतिहासिक रिकॉर्ड
India vs South Africa: 26 दिसंबर से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच शुरू होने वाला है. आइए हम आपको दिखाते हैं कि आखिरी तीन बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने क्या किया था.
IND vs SA Test Series: भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर गई हुई है, जहां टीम इंडिया टी20 और वनडे सीरीज खेल चुकी है, और अब बारी साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले सबसे बड़ी परीक्षा यानी साउथ अफ्रीका में टेस्ट मैच खेलने की है. 3 मैचों की टी20 सीरीज ड्रॉ होने के बाद, 3 मैचों की वनडे सीरीज जीतने के बाद अब टीम इंडिया रोहित शर्मा की दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए मैदान पर उतरने वाली है.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 26 दिसंबर से सेंचुरियन के ऐतिहासिक सुपरस्पोर्ट पार्क में शुरू होगा. 26 दिसंबर यानी क्रिसमस के अगले दिन शुरू होने वाले टेस्ट मैच को बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच माना जाता है. भारत के लिए बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच काफी ऐतिहासिक रहे हैं. खासतौर पर पिछले तीन बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में भारत ने कमाल का प्रदर्शन किया है. आइए हम आपक इन तीनों मैचों के बारे में बताते हैं.
26 दिसंबर, 2021 - भारत बनाम साउथ अफ्रीका
भारतीय क्रिकेट टीम ने अपना पिछला बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच ठीक दो साल पहले यानी 26 दिसंबर, 2021 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में ही खेला था. उस मैच में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 113 रनों से हराया था. उस मैच में टीम इंडिया ने पहली पारी में 327 रन बनाए थे, जिसमें ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल की 123 रनों की एक ऐतिहासिक शतकीय पारी भी शामिल थी.
टीम इंडिया को जवाब देनी उतरी मेज़बान साउथ अफ्रीका पहली पारी में सिर्फ 197 रन ही बना पाई थी. हालांकि, दूसरी पारी में टीम इंडिया भी सिर्फ 174 रनों पर सिमट गई थी, लेकिन 305 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी अफ्रीका की टीम दूसरी पारी में भी सिर्फ 191 रन पर ऑल-आउट हो गई, और टीम इंडिया 113 रनों से मैच जीत गई. इस मैच में केएल राहुल को प्लेयर ऑफ द मैच मिला था.
26 दिसंबर, 2020 - भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
2021 से पहले टीम इंडिया ने 26 दिसंबर, 2020 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच खेला था. उस मैच से ठीक पहले टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ 36 रनों पर ऑल-आउट हो गई थी. इस कारण टीम इंडिया के लिए 2020 के बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में वापसी करना काफी मुश्किल था, लेकिन अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हरा दिया था.
उस मैच में ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में टीम इंडिया ने सिर्फ 195 रनों पर ऑल-आउट कर दिया था. वहीं, भारत ने अपनी पहली पारी में 326 रन बना दिए थे, जिसमें अजिंक्य रहाणे की 112 रनों की एक बेहतरीन शतकीय पारी भी शामिल थी. ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में भी सिर्फ 200 रन ही बना पाई, और भारत को सिर्फ 70 रनों का टारगेट मिला था, जिसे 2 विकेट गंवाकर टीम इंडिया ने पार कर लिया था. उस मैच में अंजिक्य रहाणे को प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया था.
26 दिसंबर, 2018 - भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
2020 से पहले टीम इंडिया ने 26 दिसंबर, 2018 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ही बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच खेला था. उस मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 137 रनों से हरा दिया था. उस मैच में भारत ने पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 443 रन बनाकर पारी घोषित की थी, जिसमें चेतेश्वर पुजारा की 106 रनों की एक शानदार शतकीय पारी, और विराट कोहली की 82 रनों की पारी शामिल थी.
वहीं, ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में सिर्फ 151 रनों पर सिमट गई, क्योंकि बुमराह ने सिर्फ 33 रनों देकर 6 विकेट चटका दिए. भारत ने दूसरी पारी में 106 रन बनाकर पारी घोषित की, और ऑस्टेलिया को 399 रनों का विशाल लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में मेज़बान टीम सिर्फ 261 रन ही बना पाई. उस मैच में जसप्रीत बुमराह को कुल 9 विकेट चटकाने के कारण प्लेयर ऑफ द मैच मिला था.