सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने दमदार शतक लगाते हुए शनिवार को यहां झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी तीने मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में खराब शुरुआत के बाद भारतीय पारी को संभाल लिया. भारत ने बारिश के कारण मैच रुकने तक 224 रन बना लिए हैं. रोहित ने 117 और रहाणे ने 83 रन बना लिए हैं. दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए अबतक 185 रनों की साझेदारी हो चुकी है. मैच के बीच में बारिश आने के बाद मैच को रोक दिया गया था तो वहीं अब पहले दिन के खेल को खत्म कर दिया गया है.
मेजबान टीम ने दूसरे सत्र में एक भी विकेट नहीं गंवाया और रोहित ने अपने टेस्ट करियर का छठा शतक भी पूरा किया. मौजूदा सीरीज में रोहित का यह तीसरा शतक है. वह एक टेस्ट सीरीज में तीन या उससे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय सलामी बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले सुनील गावस्कर ने तीन मौकों पर यह कारनामा किया था.
इसी के साथ रोहित ने अपने टेस्ट करियर में 2000 रन भी पूरे कर लिए हैं. इस सीरीज से पहले रोहित के नाम सिर्फ तीन शतक थे लेकिन उनके नाम अब 30 टेस्ट मैचों में छह शतक हो गए हैं. उनके नाम 10 अर्धशतक भी हैं.
इससे पहले, भारत के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जो गलत साबित हुआ. मेजाबान टीम की शुरुआत खराब रही और 12 के कुल योग पर सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (10) के रूप में उसे पहला झटका लगा.
तेज गेंदबाज कागिसो रबादा ने अग्रवाल को आउट करने के बाद 16 के स्कोर पर भारत को दूसरा झटका दिया. चेतेश्वर पुजारा अपना खाता भी नहीं खोल पाए और रबादा का शिकार बने.
चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कोहली भी ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं पाए. उन्हें 12 के निजी स्कोर पर एनरिक नोर्टजे ने पवेलियन की राह दिखाई.
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs SA 1st Test: पहले दिन का खेल खत्म, रोहित, रहाणे की शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारत ने 3 विकेट पर बनाए 224 रन
Agencies
Updated at:
19 Oct 2019 03:58 PM (IST)
रोहित ने अपने टेस्ट करियर में 2000 रन भी पूरे कर लिए हैं. इस सीरीज से पहले रोहित के नाम सिर्फ तीन शतक थे लेकिन उनके नाम अब 30 टेस्ट मैचों में छह शतक हो गए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -