IND vs SA: टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन पर भड़के फैंस, रहाणे और पुजारा हुए ट्रोल
IND vs SA: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन में खेला जा रहा है.
IND vs SA: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला आज (26 दिसंबर) से सेंचुरियन में शुरू हो गया है. टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से श्रेयस अय्यर और हनुमा विहारी बाहर हैं. वहीं, पिछले 2 साल से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को एक बार फिर मौका मिला है. लय में चल रहे युवाओं की जगह आउट ऑफ फॉर्म खिलाड़ियों के टीम में चयन पर क्रिकेट फैंस भड़क गए हैं. फैंस सोशल मीडिया पर रहाणे को पुजारा को जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
श्रेयस अय्यर ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू किया था. उन्होंने अपने पहले ही टेस्ट में सेंचूरी जड़ी थी. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में उनकी एंट्री तय मानी जा रही थी. ठीक इसी तरह हनुमा विहारी ने हाल ही में भारत की A टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था. यहां उन्होंने दमदार प्रदर्शन किया था. विहारी ने यहां तीन शतक जड़े थे.
Shreyas Iyer, sterling century on debut, dropped after one more Test to make way for Rahane. The vicissitudes of fortune!
— Cricketwallah (@cricketwallah) December 26, 2021
Vihari made three fifty-plus scores in the recent A tour of South Africa, same as what Rahane has done in his last 17 Tests dating back to late 2019.#SAvIND
— Rohit Sankar (@imRohit_SN) December 26, 2021
33 वर्षीय अजिंक्या रहाणे ने इस साल 12 मैचों की 21 पारियों में 411 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका रन औसत महज 19.57 रहा. इस साल उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं लगी.
Rahane & Pujara today.#INDvSA pic.twitter.com/8Xs1ia0300
— Ankit Agrawal (@ankitech25) December 26, 2021
Rahane after getting selected in playing X1#INDvsSA pic.twitter.com/tGF8uGDQZk
— SM (@lolsaalam) December 26, 2021
34 वर्षीय चेतेश्वर पुजारा ने पिछले 2 साल में 17 टेस्ट मैचों में 849 रन बनाए हैं. इनका रन औसत महज 28 रन प्रति पारी रहा है. 2 साल से इनके बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला है.
When Pujara came out to bat, Kohli was ready with gloves and even helmet too, even he knew Pujara will be back soon 😂
— Nirmal TV (@nirmaltv) December 26, 2021
#ShreyasIyer has been left in despair.
— ଆଶିଷ 🐼 🇮🇳 (@AshishAP00575) December 26, 2021
Not going to watch a single ball of the first Test.
Pujara & Rahane are like what is enshrined in Article 331 of Indian Constitution!!!#INDvsSA 👎