IND vs SA: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला आज (26 दिसंबर) से सेंचुरियन में शुरू हो गया है. टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से श्रेयस अय्यर और हनुमा विहारी बाहर हैं. वहीं, पिछले 2 साल से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को एक बार फिर मौका मिला है. लय में चल रहे युवाओं की जगह आउट ऑफ फॉर्म खिलाड़ियों के टीम में चयन पर क्रिकेट फैंस भड़क गए हैं. फैंस सोशल मीडिया पर रहाणे को पुजारा को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. 


श्रेयस अय्यर ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू किया था. उन्होंने अपने पहले ही टेस्ट में सेंचूरी जड़ी थी. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में उनकी एंट्री तय मानी जा रही थी. ठीक इसी तरह हनुमा विहारी ने हाल ही में भारत की A टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था. यहां उन्होंने दमदार प्रदर्शन किया था. विहारी ने यहां तीन शतक जड़े थे.










33 वर्षीय अजिंक्या रहाणे ने इस साल 12 मैचों की 21 पारियों में 411 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका रन औसत महज 19.57 रहा. इस साल उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं लगी.










34 वर्षीय चेतेश्वर पुजारा ने पिछले 2 साल में 17 टेस्ट मैचों में 849 रन बनाए हैं. इनका रन औसत महज 28 रन प्रति पारी रहा है. 2 साल से इनके बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला है.