(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs SA 1st Test: सेंचुरियन में 7 साल बाद दक्षिण अफ्रीका को टेस्ट मैच में मिली हार, आखिरी बार इस टीम ने दी थी शिकस्त
IND vs SA: भारत (India) के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) पूरी तरह फ्लॉप नजर आई और मेजबान टीम ने यह मुकाबला 113 रनों से गंवा दिया.
South Africa Records in Centurion: भारतीय टीम (India) ने पहले टेस्ट मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) को 113 रनों से हरा दिया. टीम इंडिया के लिए यह ऐतिहासिक जीत है, क्योंकि सालों बाद टीम ने अफ्रीकी सरजमीं पर धमाकेदार जीत दर्ज की है. पहला मुकाबला सेंचुरियन (Centurion) के सुपर स्पोर्ट पार्क में खेला गया था. इस स्टेडियम में मेजबान टीम का रिकॉर्ड अब तक बेहद शानदार रहा है. दक्षिण अफ्रीकी टीम को इस मैदान पर तीसरी बार हार का सामना करना पड़ा है. आज आपको बताएंगे कि इस मैदान पर प्रोटियाज टीम का रिकॉर्ड कैसा रहा है.
सेंचुरियन में तीसरी बार हारी दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए सेंचुरियन का मैदान लकी रहा है. अब तक टीम ने यहां 27 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिनमें 21 मुकाबलों में जीत हासिल की है, चार मुकाबले बेनतीजा रहे हैं. अब तक के इतिहास में दक्षिण अफ्रीकी टीम इस मैदान पर केवल तीन मैच हारी है. साल 2000 में इंग्लैंड की टीम ने पहली बार अफ्रीका को सेंचुरियन में हराकर इतिहास रचा था. इसके बाद 2014 में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस मैदान पर जीत हासिल की. करीब 7 साल बाद टीम इंडिया ने मेजबान टीम को हराकर रिकॉर्ड बनाया है. अफ्रीका की इस मैदान पर अब तक की तीसरी हार है.
पहले मैच में यह रिकॉर्ड भी बना
सेंचुरियन में खेले गए टेस्ट मुकाबले में कई रिकॉर्ड बने. दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 197 रनों पर सिमट गई, तो दूसरी पारी में मेजबान टीम केवल 191 रन ही बना सकी. अफ्रीकी सरजमीं पर ऐसा तीसरी बार हुआ है, जब मेजबान टीम दोनों पारियों में 200 से कम के स्कोर पर ऑल आउट हुई है. इससे पहले भारतीय टीम ने 2018 में जोहानिसबर्ग में खेले गए मुकाबले में यह कारनामा किया था. जबकि साल 2002 में पहली बार ऑस्ट्रेलिया ने प्रोटियाज टीम का तिलिस्म तोड़ा था.
यह भी पढ़ेंः Test Championship Standings: सेंचुरियन में एतिहासिक जीत से फायदे में टीम इंडिया, जानें किस स्थान पर है विराट ब्रिगेड